ग्रेटर नोएडा जोन

मानिकस तनाव से ग्रस्‍त छात्रा ने शारदा विश्‍वविद्यालय के हॉस्‍टल में पंखे से लटककर आत्‍महत्‍या की

Student suffering from mental stress commits suicide by hanging from fan in Sharda University hostel

Panchayat24 :ग्रेटर नोएडा में  एक छात्रा ने हॉस्‍टल के कमरे में पंखे से लटककर आत्‍महत्‍या कर ली। छात्रा मानसिक तनाव से गुजर रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया हे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार मूलरूप से ईटानगर की रहने वाली जेरमिन नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्‍वविद्यालय में बीए आनर्स की पढ़ाई कर रही थी। वह विश्‍वविद्यालय के मण्‍डेला हॉस्‍टल में रहती थी। देर शाम जेरमिन ने पंखे से लटककर आत्‍महत्‍या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्‍थल का मुआयना किया लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जेरमिन के साथ पढ़ने वाली उसकी एक मित्र से से पूछताछ करने पर पता चला है कि वह पिछले काफी समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थी।

पहले भी किया था आत्‍महत्‍या का प्रयास

थाना प्रभारी नॉले पार्क के अनुसार जांच में पता चला है कि जेरमिन पहले भी आत्‍महत्‍या का प्रयास कर चुकी है। उसके हाथ और पैरों पर चोट और ब्‍लेड से काटे जाने के निशान है। चोट के यह निशान जेरमिन ने ही खुद के शरीर पर किए थे।

घर पर चल रहा था तनाव

पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई है कि जेरमिन के पिता ने दो शादियां की है। जेरमिन की मां अपने पति से अलग रहती है। परिवार में हालात ठीक नहीं है। अक्‍सर फोन से जेरमिन को घर के हालातों के बारे में जानकारी मिलती रहती थी। घर के हालातों को लेकर वह तनाव में थी।

Related Articles

Back to top button