ग्रेटर नोएडा जोन

आमात्रा होम्स सोसाइटी के लोगों ने नेफोमा संग की बैठक। सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर हुई चर्चा

People of Amatra Homes Society held a meeting with Nephoma. Discussion about basic facilities in the society

Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट सेक्‍टर-10 स्थित आमात्रा होम्‍स सोसायटी के लोगों ने सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर नेफोमा संग रविवार को बैठ की। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान लोगों ने बताया कि सोसायटी में लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हे। विस्‍तृत चर्चा के बाद सोसायटी के लोगों संग नेफोमा की टीम ने पूरी सोसायटी का मुआयना कर मूलभूत सुविधाओं की हकीकत जानने का प्रयास किया गया।

नेफोमा अध्‍यक्ष अन्‍नु खान ने बताया कि सोसायटी में बहुत से कार्य होने शेष हैंं। बिल्‍डर ने जिन सुविधाओं को फ्लैट बायर्स को देने का वायदा किया था वह अभी तक मुहैया नहीं कराई जा रही है। सोसाइटी निवासी अनूप कुमार ने बताया की सबसे बड़ी समस्या बालकनी में लगने वाली साफ्ट है जोकि खुली हुई है। इससे कभी भी हादसा होने का खतरा बना रहता है। विशेष तौर पर बच्‍चों की सुरक्षा को लेकर चिंता अधिक है। सोसायटी में ही रहने वाले एक अन्‍य व्‍यक्तिसोमबीर चौधरी ने बताया की बिल्डर द्वारा हर टावर के नीचे कूड़ा डम्प कर रखा जाता है। इससे पार्किंग में असुविधा होती है जबकि पूरे  वातावरण में बदबू फैली रहती है। इससे काफी असुविधा होती है। सोसायटी में संक्रमण फैलने का भी डर बना रहता है। स्वाति गोयल ने बताया की पूरी सोसाइटी में में सफाई के नाम पर शून्‍य बना हुआ है। स्‍वीमिंग पूल पर अव्‍यवस्‍था का खुला खेल चल रहा है।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की निवासियों सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण लोगों में भारी रोष है। नेफोमा सोसायटी के लोगों की समस्‍याओं को लेकर सक्षम अधिकारियों से मिलेंगे। बैठक में अजय तोमर, उमेश सिंह, सुशील सैनी, संतोष वर्मा, मुकेश माथुर, विजय वर्मा, बृजेश कुमार, विकास राठी, मनोज बंसल, ओम उज्जवल, वीरेंद्र सिंह, अमित झा, राजेंद्र मंटू, देवेंद्र चौधरी, अमित सिंह, स्वाति गोयल मनोज कुमार, ऋषि, प्रदीप कुमार, सोमबीर चौधरी, शुभम श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव आदि सदस्यों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button