अन्य राज्य

पवित्र अमरनाथ यात्रा पर आतंकी साया, जानिए किस आतंकी संगठन ने दी धमकी, क्‍या रखी है मांग ?

Terrorist shadow on Holy Amarnath Yatra, know which terrorist organization has threatened, what is the demand?

Panchayat24.com : दो साल बाद आगामी 30 जून से शुरू होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर सरकार की ओर से सुरक्षा के चाक चौबंदबंदोबस्‍त किए जा रहे हैं। इसके बावजूद आतंकी संगठनों ने अपनी मंशा स्‍पष्‍ट करते हुए अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाते हुए धमकी भरा पत्र लिखा है। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्‍ना हो गई है। गृह मंत्रालय इस धमकी के बाद सुरक्षा व्‍यवस्‍था को फुलप्रूफ बनाने में जुटा है।

किस आतंकवादी संगठन ने दी है धमकी 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी संगठन दा रेजिस्‍टेंट फ्रंट (TRF) की ओर से धमकी भरा पत्र जारी किया है। पत्र में आरएसएस और संगठन के नेताओं सहित केन्‍द्र सरकार पर सीधे सीधे निशाना साधा गया है। पत्र में कहा गया है कि सरकार कश्‍मीर की संवेदनशीलता को भड़का कर गंदी राजनीति कर रही है। इस यात्रा के जरिए फांसीवादी शासन कश्‍मीर की राजनीति और डेमोग्राफी को बदलने की कोशि की जा रही हे।

तीर्थयात्रियों को दी चेतावनी

आतंकवादी संगठन ने अपने पत्र में स्‍पष्‍ट तौर पर कहा है कि हम किसी भी धार्मिक यात्रा के खिलाफ नहीं है, लेकिन जब उनके कश्‍मीरी संघर्ष के खिलाफ किसी धर्मिक गतिविधि को आधार बनाया जाएगा तो इससे उनकी चिंता बढ़ेगी। जिसके बाद वह वह इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देते रहेंगे। यात्री उस समय तक सुरक्षित रहेंगे जब तक वह कश्‍मीर के मामले में हस्‍तक्षेप नहीं करते हैं। सं‍घीयों और शासन के बहकावे में आने वालों को वह निशाना बनाएंंगे। ऐसे लोगों का जम्‍मु से लेकर कश्‍मीर तक कहीं भी कभी भी खून बहाया जाएगा।

सुरक्षा के होंगे भारी बंदोबस्‍त

बता दें कि 43 दिनों तक चलने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा में इस बार अधिक संख्‍या में श्रद्धालुओं के शामिल हाेने की संभावनाओं के देखते हुए रामबन और चंदनबाड़ी कैंपों का विस्‍तार किया गया है। यात्रा के पूरे रास्‍तों पर सुरक्षा के पुख्‍ता बंदोबस्‍त किए गए हैं। बार कोड सिस्‍टम, टैग और उपग्रह ट्रैकर्स, एंटी ड्रोन सिस्‍टम,  सीसीटीवी कैमरों का भी प्रयोग किया जाएगा। इसके अतिरिक्‍त बड़ी संख्‍या में जम्‍मु कश्‍मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के लगभग 12 हजार जवानों की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा बलों की बुलैट प्रूफ वाहनों की संख्‍या में इजाफा, यात्री काफीले में वाहनों की संख्‍या कम रखा जाएगा।

जानिए कब-कब हुए पवित्र अमरनाथ यात्रा पर हमले

– साल 2000 पहलगांव बेस कैंप पर हमला, 17 यात्री सहित 25 लोगों की मौत

– 2017 में यात्री बस पर हमला, 7 तीर्थयात्रियों की मौत

 

 

Related Articles

Back to top button