स्पोर्ट्स

कॉमनवेल्‍थ गेम 2022 का चौथा दिन : एक सिल्‍वर और दो ब्रांज मेडल आए भारत की झोली में

Fourth day of Commonwealth Games 2022: One silver and two bronze medals came in India's bag

Panchayat24 : इंग्‍लैंड के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्‍थ गेम 2022 में भारत के खिलाडियों का सफलता का दौर जारी है। चौथे दिन भारत ने एक सिल्‍वर तथा दो बांज मेडल जीते। जूडो में भारत की खिलाड़ी सुशीला देवी ने 48 किग्रा भार वर्ग में सिल्‍वर मेडल जीता। वहीं जूडों में ही पुरूष वर्ग की 60 किग्रा भार वर्ग में विजय यादव ने ब्रांज मेडल हासिल किया।

   

इसके अतिरिक्‍त वेट‍िलिफिटरों ने भारत को चौथे दिन भी निराश नहीं किया। महिलाओं की 71 किग्रा भार वर्ग में वेलिफ्टर हरजिंदर कौर ने ब्रांज मेडल जीतने में सफलता पाई। उन्‍होंने स्‍नैच में 93 किग्रा भार और क्‍लीन एंड जर्क में 119 किग्रा भार सहित कुल 212 किग्रा भार उठाकर यह सफलता अर्जित की। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सभी खिलाडियों को उनकी सफलता पर  शुभकामनाएं दी है।

भारत पदक तालिका में छठवें स्‍थान पर

चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत 3 स्‍वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्‍य पदकों के साथ पदक तालिका में छठवें स्‍थान पर बना हुआ है। पदक तालिका में 30 स्‍वर्ण सहित कुल 70 पदकों के साथ आस्‍ट्रेलिया पहले, 21 स्‍वर्ण पदकों सहित कुल 53 पदकों के साथ मेजबान इंग्‍लैंड दूसरे और 13 स्‍वर्ण पदकों सहित कुल 24 पदकों के साथ न्‍यूजीलैंड तीसरे स्‍थान पर हैं। इसके बाद कनाडा और दक्षिण अफ्रीका का स्‍थान आता है।

Related Articles

Back to top button