दादरी विधानसभा

मौज मस्‍ती के लिए मनी ट्रांसफर एजेंट को लूटने वाले 3 गिरफ्तार, गैंग लीडर फरार

3 arrested for robbing money transfer agent for fun, gang leader absconding

Panchayat24 :  दादरी पुलिस ने बीते देर रात मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गैंग लीडर फरार होने में कामयब हो गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मौज मस्‍ती पर खर्च करने के लिए लोगों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देत थे। क्षेत्र में मनी ट्रांसफर एजेंट से लूट की घटना को भी अंजाम देने की बात स्‍वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जहां से इन्‍हें जेल भेज दिया गया।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार बीते रविवार देर रात पुलिस क्षेत्र में मायचा पुल के पास गश्‍त एवं तलाशी अभियान चला रही थी। पुलिस को बाइक सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवारों को जांच के लिए रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर इन्‍होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। एक आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा। आरोपियों की पहचान रोहित (24) निवासी सुनपुरा जिला गौतम बुद्ध नगर, हाल पता नंगला बंशी जिला बुलन्‍दशहर, विकास (20) निवासी धमेडा जिला बुलन्‍दशहर और आलम (26) निवासी समाउद्दीनपुर जिला गौतम बुद्ध नगर के रूप में हुई। वहीं फरार आरोपी का नाम मनीष निवासी ऊटी जिला अलीगढ़ है। पूछताछ में इन्‍होंने बताया कि मौज मस्‍ती के लिए वह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। यह भी बताया कि हमने बीते 7 जुलाई की रात को अजायपुर स्‍टेशन से लौट रहे एक मनीट्रांसफर एजेंट से 17.5 हजार रूपये  शाहपुरजी कम्‍पनी के पास लूटा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से मनीट्रांसफर एजेंट से लूटी गई रकम में से 11 हजार रूपये, 5 स्‍मार्ट कार्ड, 4 पेन ड्राइव, 2 कार्ड रीडर, 2 अंगूठीा लगाने वाली मशीन, और छोटी बड़ी 11 चाबियों सहित लूट में प्रयोग की गई अपाचे बाइक भी बरामद कर ली है।

मनीष गिरोह का मुखिया है, आलम ने घर बनाई थी मनी ट्रांसफर एजेंट को लूटने की योजना

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मनीष इस गिरोह का मुखिया है। उसी ने सभी को एक साथ जोड़कर लूटपाट का गोरखधंधा शुरू किया था। इन्‍होंने बताया कि वह पूर्व में नोएडा और अलीगढ़ सहित कई स्‍थानों पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। मायचा गांव निवासी मनी ट्रांसफर एजेंट को लूटने की योजना आली के घर समाउद्दीनपुर में बनाई थी। आलम ने ही इसकी मुखबिरी और रेकी की थी।

मनीट्रांसफर एजेंट से लूट हुई थी 17.5 हजार की, पुलिस को बताई 1.5 लाख

पुलिस ने बताया कि मनी ट्रांसफर एजेंट ने पुलिस को बताया था कि बाइक सवार बदमाशों ने उससे डेढ़ लाख रूपये लूटे हैं। जबकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्‍होंने उससे 17.5 हजार रूपये ही लूटै थे। इनमें से पुलिस ने 11 हजार रूपये तथा अन्‍य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस मनी ट्रांसफर एजेंट द्वारा गलत जानकारी देने की वजह जानने का प्रयास कर रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button