नोएडा जोन

पुलिस और गौमांस तस्‍करों के बी मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

Encounter between police and beef smugglers, two miscreants got shot

Panchayat24 : नोएडा में बुधवार सुबह पुलिस और गौमांस तस्‍करों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों के चार साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने मौके से सेंट्रो कार, 2 तमंचे, जिंदा कारतूस और गौकशी में प्रयोग किए जाने वाले नुकीले हथियार बरामद किए हैं। मामला फेस-3 थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को गौकशी की घटना में इस गिरोह की तलाश थी

डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चन्‍दर के अनुसार पिछले दिनों क्षेत्र में गौकशी हुई थी। पुलिस इस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस को पता चला कि एक गिरोह जो गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़ और अमरोहा आदि में लावारिस और बेसहारा पशुओं को निशाना बनाकर उनके मांस का व्‍यापार करते हैं। पुलिस बुधवार सुबह क्षेत्र में वाहन तलाशी एवं जांच अभियान चला रही थी।

जांच एवं तलाशी अभियान के दौरान चढ़े पुलिस के हत्‍थे

पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में गौकशी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्‍य क्षेत्र में देखे गए हैं। पुलिस ने तलाशी एवं जांच अभियान तेज कर दिया। तभी सेक्‍टर-68 डंपिंग ग्राउंड के पास पुलिस को एक सेंट्रो कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार चालक को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार चालक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भी कार का पीछा किया। कार सवारों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की। मुठभेड़ में जीशान और मोहम्‍मद इशा पुलिस की गोली से घायल हो गए। वहीं चार अन्‍य कार सवार बदमाश भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही अमरोहा के रहने वाले हैं। पुलिस टीमें फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की अपराधिक कुण्‍ड़ली खंगाल रही है।

गौमांस को दिल्‍ली के गाजीपुर और शीलमपुर में बेचते थे

डीसीपी हरीश चन्‍दर ने बताया कि आरोपी दिल्‍ली एनसीआर के गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ और अमरोहा में गौकशी कर मांस को दिल्‍ली में बेचते थे। पुलिस उन व्‍यापारियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है जहां आरोपियों द्वारा गौमांस बेचा जाता था। आरोपियों के खिलाफ कठोरतम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Related Articles

Back to top button