दिल्ली

थियेटर, किताब और किरदार पर चर्चा के लिए एकत्रित हुई गुर्जर समाज की लेखन प्रतिभाएं

Writing talents of Gurjar community gathered to discuss theatre, book and character

Panchayat 24  : दिल्‍ली स्थित जवाहर भवन में गुर्जर समाज की प्रतिभाएं एक कार्यक्रम में एकत्रित हुई। गुर्जर डिलेमाज के बैनर के अन्‍तर्गत आयोजित यह कार्यक्रम का चौथा संस्‍करण था। कार्यक्रम में गुर्जर समाज के लेखक और लेखिकाओं को एक साथ लाने के उद्देश्‍य से शुरू की गई इस परंपरा को आगे बढ़ाया गया। रास थियेटर समूह के संस्‍थापक गजराज नागर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश से आये मेहमानों भी उपस्थित रहे।

गजराज सिंह नागर ने कहा बताया कि किसी भी समाज का थियेटर, कला-साहित्य से जुड़े रहने कितना आवश्यक है ? उन्‍होंने वर्तमान समय में थियेटर, कला और साहित्‍य की किसी भी समाज की महत्‍ता पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कहानी,कविता,बीट बॉक्सिंग गीत-संगीत की महफ़िल के बीच गुर्जर समाज को लेकर फैली भ्रांतियों को भी दूर करने पर विचार विमर्श हुआ। साथ ही भविष्‍य में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजित किए जाने पर भी बल दिया गया। कार्यक्रम में आयोजन में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित देश भर से आई प्रतिभावान हस्तियों ने भाग लिया।

 

Related Articles

Back to top button