ग्रेटर नोएडा जोन

क्रूरता : हेंडराइटिंग पसंद नहीं आने पर अध्‍यापक ने कक्षा दो की छात्रा को डंडों से पीटा, आंख में आई गंभीर चोट

Cruelty: Teacher beats up class II student with sticks for not liking handwriting, serious eye injury

Panchayata24 : ग्रेटर नोएडा में एक अध्‍यापक द्वारा कक्षा दो में पढ़ने वाली मासूम बच्‍ची को महज इस लिए जमकर पीटा कि उसी हेंडराइटिंग अच्‍छी नहीं थी। अध्‍यापक की पिटाई से मासूम की आंखं में गंभीर चोट आई हैं। पीडिता को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पीडित परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने पीडित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी अध्‍यापक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कासना कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ? 

जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के हाथरस जिले के रहने वाले सोनपाल कासना कस्बे में परिवार के साथ रहते हैं। सोनपाल की बेटी कस्बे के एक निजी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ती है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी बुधवार को स्कूल गई थी। स्कूल के एक अध्‍यापक अमित कटियार ने हैंडराइटिंग खराब लिखने पर छात्रा को डंडों से बुरी तरह पीटा। अध्‍यापक की मारपीट से छात्रा की आंख में गंभीर चोट आई है। आरोप है कि अध्‍यापक की पिटाई के दौरान बच्‍ची की आंख के पास डंडा लगने से चोट आई है। पीडिता को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले में छात्रा के पिता ने आरोपी अध्‍यापक के खिलाफ कासना कोतवाली में मामला दर्ज करवाया। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामाल दर्ज कर आरोपी अध्यापक अमित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Related Articles

Back to top button