ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा में मिला महिला का शव, हत्‍या की आशंका

Woman's body found in Greater Noida, suspected of murder

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को सड़क किनारे एक महिला का शव लावारिस अवस्‍था में पड़ा मिला। महिला का शव मिलने की खबर से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्‍या कर शव को यहां डाला गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला सेक्‍टर बीटा-2 थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्‍त हुई कि सेक्‍टर चाई-4 में एक महिला का शव खून से लथपथ हालत में अज्ञात हालात में सड़क किनारे पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर घटनास्‍थल का मुआयना किया। शव के पास से पुलिस को कई भी ऐसा साक्ष्‍य नहीं मिला है जिसके आधार पर शव की शिनाख्‍त हो सके। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस शव की शिनाख्‍त के प्रयास कर रही है। वहीं स्‍थानीय लोगों का मानना है कि हत्‍या कर शव को यहां ठिकाने लगाने के उद्देश्‍य से फेंकी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

Related Articles

Back to top button