दादरी विधानसभा

एनटीपीसी के सहयोग से छ: सरकारी स्‍कूलों की बदलेगी तस्‍वीर, छात्रों को मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं

With the help of NTPC, the picture of six government schools will change, students will get basic facilities

Panchayat 24 : एनटीपीसी दादरी के सहयोग से जिले के छ: सरकारी स्‍कूलों की तस्‍वीर बदलने वाली है। इन स्‍कूलों नवीनीकरण एवं मरम्‍मत का कार्य किया जाएगा। इतना ही नहीं एनटीपीसी की ओर से सरकारी स्‍कूलों में पढ़ने वाले दिव्‍यांग छात्रों को मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इसके अन्‍तर्गत शौचालयों का निर्माण शामिल है। एनटीपीसी गांव पटाड़ी में एक नए स्‍कूल का निर्माण भी कराया जाएगा। यह सहयोग जिला बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से सीएसआर के माध्‍यम से किया।

एनटीपीसी ने 85.61 लाख की पहली किश्‍त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी

एनटीपीसी दादरी ने सरकारी स्‍कूलों में शिक्षा का स्‍तर सुधारने एवं स्‍कूलों में छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पहली किश्‍त के रूप में 85.61 लाख रूपये की किश्‍त जारी कर दी है। यह किश्‍त एनटीपीसी की ओर से मानव संसाधन विभाग के उपमहाप्रबंधक ऋतेश भारद्वाज और सीएसआर कार्यपालक निधि नेहरा की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार को सौंपी गई।

सरकारी स्‍कूलों में सुधार के लिए एनटीपीसी का योगदार सराहनीय रहा है

एनटीपीसी दादरी की ओर से समय-समय पर सरकारी स्‍कूलों में बेहतर शिक्षा का माहौल मुहैया कराने में सराहनीय योगदान रहा है। स्‍कूलों में बुनियादी निर्माण से लेकर छात्रों के लिए फर्नीचर, पुस्‍तकें, आसपास के गांवों की छात्राओं को हर वर्ष साईकिल वितरण, 120 छात्राओं को प्रतिवर्ष विशेष कैंप में विशेष प्रशिक्षण, लगभग दस छात्राओं की भविष्‍य की पढ़ाई का खर्च उठाना आदि काम शामिल है। इसके अतिरिक्‍त दादरी स्थित मिहिर भोज इण्‍टर कॉलेज परिसर में सीएसआर के माध्‍यम से एक सार्वजनिक पुस्‍कालय के निर्माण का सराहनीय काम किया है। इसके अतिरिक्‍त एनटीपीसी दादरी लगातार स्थानीय स्कूलों को मॉडल स्कूलों में बदलने की दिशा में प्रयासरत है। पूर्व में एनटीपीसी ने रसूलपुर, ततारपुर और खंगौड़ा में भी इसी तरह से सरकारी स्कूलों के विकास कार्य किए हैं।

Related Articles

Back to top button