ग्रेटर नोएडा जोन

मिलेगी सौगात : ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 8 सामुदायिक केन्‍द्र, जानिए किस-किस सेक्‍टर को मिलेगी यह सौगात

Will get gift: 8 community centers will be built in Greater Noida, know which sector will get this gift

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडावासियों के लिए अच्‍छी खबर है। लोगों द्वारा शहर में सामुदायिक केन्‍द्रों के निर्माण की मांग लम्‍बे समय से की जा रही थी। प्राधिकरण ने लोगों की मांग को देखते हुए शहर में आठ नए सामुदायिक केन्‍द्र बनाने का निर्णय किया है। प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्‍द्र सिंह ने इन आठो सामुदायिक केन्‍द्रों के निर्माण को सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है। सभी सामुदायिक केन्‍द्र दो मंजिला होंगे। प्राधिकरण जल्‍द ही इन सामुदायिक केन्‍द्रों का लेआउट और एस्‍टीमेट तैयार कर टेंडर जारी करेगा। कम्‍पनी के चयन के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

इन सेक्‍टरों में बनाए जाएंगे सामुदायिक केन्‍द्र

प्राधिकरण उन सभी सेक्‍टरों और गांवों में सामुदायिक केन्‍द्र बनाने पर विचार कर रहा है, जहां अभी तक इनका निर्माण नहीं हो सका है। फिलहाल 8 सामुदायिक केन्‍द्र बनाने का निर्णय लिया गया है। सेक्टर जीटा वन, डेल्टा वन, फाई-चाई एक्सटेंशन, सेक्टर दो, सेक्टर तीन, ओमीक्रॉन वन, ज्यू वन व ज्यू थ्री को इन सामुदायिक केन्‍द्रों के निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है।

इन सुविधाओं से परिपूर्ण होंगे सामुदायिक केन्‍द्र

प्राधिकरण इन सामुदायिक केंद्रों के ले-आउट को अतिम रूप देने में जुटा है। सभी सामुदायिक केंद्रों को  दो मंजिला बनाने पर प्राधिकरण विचार कर रहा है। सामुदायिक केन्‍द्रों में ग्राउंड तल पर लॉबी, पार्टी हॉल, किचन स्पेश, स्टोर, एक रूम और लेडीज व जेंट्स ट्वॉयलेट बनाए जाएंगे। प्रथम तल पर लॉबी, लाइब्रेरी, इंडोर स्पोर्ट्स एक्टिीविटी और लेडीज व जेंट्स ट्वॉयलेट की सुविधा रखे जाने का प्रस्ताव है।

पार्किंग की होगी बेहतर व्‍यवस्‍था

सामुदायिक केंद्र में प्राधिकरण की पार्किंग व्‍यवस्‍था बेहतर बनाने की योजना है। यहां लगभग 50 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था करने का प्रस्ताव है। ले-आउट फाइनल होने के बाद परियोजना विभाग इसका एस्टीमेट तैयार करेगा।  मंजूरी लेकर टेंडर जारी किए जाएंगे। कॉन्ट्रैक्टर का चयन होने के बाद निर्माण शुरू होने से लेकर पूरा होने तक एक साल का समय लगने के आसार हैं।एक सामुदायिक केंद्र बनाने में करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है।

सीईओ ने अन्‍य सेक्‍टरों और गांवों में भी सामुदायिक केन्‍द्रों के लिए स्‍थान चिन्हित करने के दिए निर्देश 

सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने प्राधिकरण के नियोजन विभाग को अन्य सेक्टरों व गावों में भी सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए जगह चिंहित करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने इन आठ सामुदायिक केंद्रों का निर्माण शुरू शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि सेक्टरवासियों को जल्द सामुदायिक केंद्र की सुविधा दी जा सकी। उन्हें किसी आयोजन के लिए परेशान न होना पड़े।

Related Articles

Back to top button