शर्मनाक : मंदिर में मूर्तियों में तोड़फोड़, लोगों में रोष, नई मूर्तियों की स्थापना की गई
Shameful: Vandalism of statues in the temple, anger among people, new statues were installed

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन में देर रात एक मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों में मंदिर में रखी सभी मूर्तियों को खंडित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांति किया। मंदिर में नई मूर्तियों की स्थापना की गई है। पुलिस सीसीटीवी केमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
बिसरख कोतवाली क्षेत्र में स्थित रिछपाली गढ़ी गांव में स्थित एक मंदिर में बीती देर रात अज्ञात लोगों ने एक मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की। आरोपियों में मंदिर परिसर में स्थापित मूर्तियों को भी खंडित कर दिया। वीरवार सुबह लोगों को घटना के बारे में सूचना मिली। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों एवं स्थानीय लोगों में भारी रोष था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों समझाबुझाकर लोगों के गुस्से को शांत किया। पुलिस के आहवान पर स्थानीय लोगों ने जनसहयोग से मंदिर में नई मूर्तियों को स्थापित कराया। पुलिस ने मामला पंजिकृत कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा जोन हृदेश कठेरिया ने बताया कि घटनास्थल के आसपास शराब की बोतले बिखरी मिली है। प्रतीत होता है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।