जाने माने हास्य कलाकार की हालत नाजुक, प्रशंसक कर रहे ईश्वर से प्रार्थना, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Well known comedian's condition is critical, fans are praying to God, know what is the whole matter?
Panchayat24 : बॉलीवुड में अपनी कला का लोहा मनवा चुको हास्य कलाकर राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक है। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है। उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है। इस खबर को सुनकर उनके चाहने वाले काफी दुखी हैं। उनके प्रशंसक तथा शुभचिंतक ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। चिकित्सकों की एक टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजू श्रीवास्तव को होटल के जिम में वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ा था। वह जिम में जिस समय ट्रेड मिल पर रनिंग कर रहे थे, तभी उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और वह जमीन पर गिर पड़े। उन्हें तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी पार्टी के कई नेता भी उनका हालचाल जानने के लिए होटल पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजू श्रीवास्तव की बुधवार शाम एंजियोप्लास्टिी की गई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो एंजीयोप्लास्टी के बाद उन्हें होश नहीं आया है। उनके हर्ट के एक हिस्से में शतप्रतिशत ब्लॉकेज था। चिकित्सक उनकी पूर्व की रिपोर्ट की भी जांच करेंगे। इसके लिए राजू श्रीवास्तव की पूर्व की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट मांगाई हैं। हालांकि राजू पूर्व में पूरी तरह से स्वस्थ रहे हैं। उनके परिजन भी अस्पताल में मौजूद हैं।
राजू श्रीवास्तव उ प्र फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर के यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे फिल्म सिटी बनाने का निर्णय लिया गया है। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट हे। इस पर तेजी से काम भी चल रहा है। राजू श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का चेयरमैन बनाया गया है। राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी के प्रशंसक हर वर्ग में हैं। उनके द्वारा नेताओं की मिमिकरी सुनकर लोग खूब हस्ते रहे हैं। उनके द्वारा अभी भी लगातार कॉमेडी शो किए जाते रहे हैं। अभी भी कई शहरों में उनके शो का आयोजित किए जाने का कार्यक्रम हैं। स्टेज परफॉर्मर अपने करियर की शुरुआत की थी।