अन्य राज्यउत्तर प्रदेश

कौशल गिरोह का 25 हजार का ईनामी बदमाश एसटीएफ से मुठभेड़ में घायल, साल 2013 में दिया हत्‍या की वारदात को अंजाम, जेल में बंद अपराधियों से हुई मुलाकात

Kaushal gang's criminal carrying a reward of Rs 25,000 injured in encounter with STF, committed murder in 2013, met jailed criminals

Panchayat 24 : नोएडा एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद हरियाणा के कुख्‍यात कौशल गिरोह के सक्रिय सदस्‍य धर्मेन्‍द्र को जिला बुलन्‍दशहर के चिट्टा गेट के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उपचार के लिए करीबी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फरीदाबाद के छायसा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्‍जे से तमंचा, कारतूस और एक कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी भाड़े पर हत्‍या  की वारदातों को अंजाम देता था। स्‍थानीय पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। मामला जिला बुलन्‍दशहर के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बुलन्‍दशहर पुलिस द्वारा 25 हजार का ईनामी बदमाश फरीदाबाद के के चर्चित सागर हत्‍याकांड़ में शामिल अन्‍य आरोपियों से मिलने गांव रसूलपुर एवं मांगलौर जोने के लिए बुलन्‍दशहर की ओर से आने वाला है। नोएडा एसटीएफ ने स्‍थानीय पुलिस के साथ मिलकर उसकी घेरबंदी कर मुठभेड़ के बाद उसको दबोच लिया

एसटीएफ के अनुसार साल 2013 में उसने पहली बार फरीदाबाद के सेक्‍टर-2 में सैलून की दुकान में हुए विवाद में हत्‍या की घटना को अंजाम दिया था। इस सिलसिले में वह अपने चार साथियों संग जेल गया था।  सात साल जेल में रहने के बाद हाईकोर्ट ने उसको बरी कर दिया था। जेल में  उसकी मुलाकात मनोज मांगरिया, रवि मुजैड़ी और कई कुख्‍यात अपराधियों से हुई। गाजियाबाद निवासी रोहित चौधरी के माध्‍यम से वह कौशल गिरोह के संपर्क में आ गया। जेल में ही उसकी मुलाकात जिला बुलंदशहर के मंगलौर गांव निवासी अनुज से हुई थी। फरीदाबाद के नहरावली गांव निवासी विनोद भाटी की अपने ही गांव के सागर से सरपंची के चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी। जेल से बाहर आने के बाद विनोद भाटी ने धर्मेन्‍द्र को सागर की हत्‍या के लिए 25 लाख की सुपारी दी थी। 12 लाख रूपये धर्मेन्‍द्र को एडवांए में दिए गएए थे। धर्मेन्‍द्र ने अपने साथी अनुज के साथ मिलकर सागर की हत्‍या जिला बुलन्‍दशहर के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में कर दी थी। इस मामले में धर्मेन्‍द्र पर 25 हजार का ईनाम भी बुलन्‍दशहर पुलिस ने घोषित किया था।

Related Articles

Back to top button