अन्य जिले

देश को रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनाएगा उत्‍तर प्रदेश, छ: जिलोंं में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर से सृजित होंगे 40 हजार रोजगार

Uttar Pradesh will make the country self-reliant in the defense sector, 40 thousand jobs will be created by the defense corridor to be built in six districts

Panchayat 24 : देश के रक्षा क्षेत्र में में आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में उत्‍तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभाने की स्थिति आ गया है। उत्‍तर प्रदेश रक्षा उत्पादन में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (यूपीडीआईसी) अहम भूमिका निभाने जा रहा है। देश के दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक का उत्‍तर प्रदेश में तेजी से निर्माण हो रहा है। राज्य में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के 6 नोड आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट और झांसी हैं। इन नोड्स में करीब 25 हजार करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता साफ हो गया है, जिससे 40 हजार युवाओं के लिए सीधे-सीधे रोजगार का के अवसर पैदा होंगे।

154 एमओयू सम्‍पन्‍न, 87 का हो रहा है मूल्‍यांकन

यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार यूपीडीआईसी के लिए अबतक 154 एमओयू हो चुके हैं, जिसमें से 129 इंडस्ट्रियल और 25 इंस्टीट्यूशनल हैं। इसके अलावा 87 एमओयू का मूल्यांकन किया जा रहा है। यूपीडा की ओर से अबतक 16 सौ हेक्टेयर से अधिक भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है, जिसमें से सात सौ हेक्टेयर से अधिक भूमि 42 औद्योगिक समूहों को आवंटित हो गई है। इन 42 उद्योग समूहों की ओर से करीब आठ हजार करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है, जिससे 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार का अवसर निकट भविष्य में मिलने जा रहा है।

अलीगढ़ में सर्वाधिक 23 उद्योग समूह को मिल चुकी है जमीन

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए यूपीडा की ओर से अधिग्रहीत की गई जमीन में से सर्वाधिक भूमि झांसी नोड में एक हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि शामिल है। वहीं इसके बाद कानपुर नोड में दो सौ हेक्टेयर से अधिक भूमि, लखनऊ में 160 हेक्टेयर से अधिक, चित्रकूट में सौ हेक्टेयर से अधिक और अलीगढ़ नोड में 90 हेक्टेयर से अधिक भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है। आगरा में भू अधिग्रहण का कार्य अभी नहीं हो सका है। यहां भी 90 हेक्टेयर से अधिक भूमि की आवश्यकता है। सभी 6 नोड्स में से अलीगढ़ में सर्वाधिक 23 उद्योग समूहों को भू आवंटन हो चुका है, जबकि 16 प्रस्‍तावित हैं। इसके बाद झांसी में 8 को भूमि प्राप्त हो चुकी है, जबकि 22 कंपनियां पाइप लाइन में हैं। इसी प्रकार लखनऊ में 6 कंपनियों को जमीन मिल गई है और 25 प्रस्‍तावित हैं। कानपुर नोड में भी 5 कंपनियों को जमीन प्राप्त हो गई है, जबकि 19 के लिए प्रस्‍तावित हैं। चित्रकूट और आगरा में अभी कंपनियों को भूमि आवंटन नहीं हुआ है। आगरा में 5 कंपनियां प्रस्‍तावित हैं।

ये बड़ी कंपनियां हैं यूपी डिफेंस कॉरिडोर का हिस्सा

रक्षा उत्पादन के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूपी के डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में देश की दिग्गज कंपनियां निवेश कर चुकी हैं। इसमें लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस और एयरॉली टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड, झांसी में भारत डायनेमिक्स, अलीगढ़ में एनकोर रिसर्च लैब्स एलएलपी और एमीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, कानपुर में अदाणी डिफेंस सिस्टम एंड टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड और आधुनिक मैटेरियल एंड साइंस प्राइवेट लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। कानपुर में अदाणी समूह और आधुनिक मैटेरियल एंड साइंस तथा अलीगढ़ में एमीटेक की ओर से प्रोडक्शन शुरू भी हो चुका है। इसके अलावा झांसी में ग्लोबल इंजीनियर्स लिमिटेड, फेरेट्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डब्ल्यू बी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, भारत सरकार की एमएसएमई को भूमि आवंटन हो चुका है।

Related Articles

Back to top button