उत्तर प्रदेश

उत्‍तर प्रदेश के डीजीपी मुकल गोयल को हटाया गया, डीजीपी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया

Uttar Pradesh DGP Mukal Goyal removed, sent to the post of DGP Civil Defense

Panchayat24.com : उत्‍तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल को उनके पद से योगी सरकार ने हटा दिया है। अब वह डीपीपी नागरकि सुरक्षा बनाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार योगी सरकार उनके कार्य के प्रति लापरवाही से खुश नहीं थी। नए डीजीपी की तैनाती तक यह कार्यभार एडीजी लॉ एण्‍ड आर्डर प्रशांत कुमार को सौंपा गया है।

मुकुल गोयल के शासन के साथ सम्‍बन्‍धों में खटास के बारे में इस बात से भी पता चलता है जब मुख्‍यमंत्री  योगीआदित्‍यनाथ की वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से हुई बैठक में अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश अवस्‍थी और एडीजी लॉ एण्‍ड आर्डर प्रशांत कुमार उपसिथत थे। लेकिन लखनफ में मौजूद होने के बावजूद मुकुल गोयल इस बैठक में उपस्थित नहीं थे।

मुजफ्फनगर में जन्‍में मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी है। आईआईटी से बीटैक करने के बाद उन्‍होंने मैनेजमेंट की पढ़ाई की। फ्रेंच भाषा पर भी उनकी अच्‍छी पकड़ी है। वह प्रदेश के कई जिलों के कप्‍तान रहे। वह ईओडब्‍ल्‍यू और विजिलेंस विभाग में भी कार्यरत रहे।

Related Articles

Back to top button