अन्य राज्य

शिकारियों ने तीन पुलिसकर्मियों को गोलियां से भून डाला

poachers gunned down three policemen

Panchayat24.com :  गुना जिले के अरोना थाना क्षेत्र के अन्‍तर्गत देर रात जंगली शिकारियों और पुलिस के बीच मुठभेड हुई । मठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की गोली लगने से मोत हो गई। सूचना पर पहुंची अतिरिक्‍त पुलिस ने मौके से हिरन और मोर के शव बरामद किए हैं। हत्‍यारोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस टीमें हत्‍यारोपियों की तलाश में जुटी हैं। घटना के बाद पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हालांकि मध्‍यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने जरूर टिवीट कर मामले की जानकारी दह है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आला अधिकारियों के साथ इस बारे में बैठक कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार गुना पुलिस को सूचना मिली थी कि शहरोक गांव के करीब जंगल में शिकारियों का गिरोह काले हरिण और मोर का शिाकर कर रहे हैं। सूचना पर एसआई राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीलेश भार्गव और आरक्षक संतराम सिंह सहित कुल सात पुलिसककर्मियों की टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने तीन शिकारियों को दबोच लिया जबकि उनके कुछ साथी मौके से फरार हो गए। कुछ ही देर में शिाकरियों के दोबारा पुलिस टीम को घेरकर हमला किया।

हमले में तीन पुलिसकर्मियों राजकुमार जाटव, नीलेश भार्गव और संतराम सिंह को कई गोलियां लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हेा गई। अचानक हुए इस हमले से अन्‍य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

 

Related Articles

Back to top button