ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरणयमुना प्राधिकरण

गौतम बुद्ध नगर में मचा बवाल : नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा के पांच अधिकारी निलंबित, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Chaos in Gautam Buddha Nagar: Five officers of Noida, Greater Noida and YIDA suspended, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : शासन स्‍तर से की गई कार्रवाई के बाद गौतम बुद्ध नगर‍ जिले में हड़कंप मचा हुआ है। इसकी वजह जिले के शक्ति के तीन केन्‍द्र माने जाने वाले नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्‍सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) पर सरकार ने निलंबन की बड़ी कार्रवाई की है। तीनों ही प्राधिकरणों के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। शासनस्‍तर से हुई इस कार्रवाई के बाद प्राधिकरणों में संन्‍नटा पसरा हुआ है। कोई कुछ इस बारे में कहने को तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि जल्‍द ही कुछ अन्‍य लोग भी इस तरह की कार्रवाई की चपेट में आ सकते हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बीते साल 30 जून 2023 को शासन स्‍तर से प्रदेश भर के प्राधिकरणों के अधिकारियों की एक तबादला सूची जारी की गई थी। कुछ लोगों ने सूची में अपना नाम आने के बाद नई तैनाती पर ज्‍वाइन कर लिया। लेकिन कुछ लोगों ने तबादले को लेकर शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए अभी तक नए स्‍थान पर ज्‍वाइन नहीं किया। शासन ने इन अधिकारियों के इस तरह के आचरण को अनुशासनहीनता और शासकीय आदेशों की अवहेलना माना। शासन ने इस क्रम में उत्‍तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुभाग औरअपील) नियमावली 199 के अन्‍तर्गत इन सभी पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। शासन स्‍तर से हुई इस कार्रवाई के बाद प्राधिकरणों में हडकंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि कुछ अन्‍य अधिकारी भी इस कार्रवाई की चपेट में आ सकते है। जल्‍द ही एक और तबादला सूची शासन स्‍तर से जारी हो सकती है। ऐसे में किसका नाम इस सूची में शामिल होगा। यदि नाम सूची में शामिल होता है तो नई तैनाती वाले स्‍थान पर ज्‍वाइन किया जाए अथवा किसी अन्‍य विकल्‍प पर विचार करें। कुछ इसी तरह की चर्चा पूरे दिन प्राधिकरणों के गलियारों में होती रही। हालांकि शासन स्‍तर से हुई निलंबन की कार्रवाई को लेकर प्राधिकरणों में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौन साधे हुए हैं।

इन अधिकारियों को किया गया है निलंबित

औद्योगिक अनुभाग-4 के संयुक्‍त सचिव जयवीर सिंह द्वारा एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा के कुछ अधिकारियों ने बीते साल 30 जून 2023 को जनहित में जारी की गई स्‍थानांतरण के आदेश की अवहेलना की है। इसके चलते नोएडा प्राधिकरण के वरिष्‍ठ प्रबंधक आर के शर्मा ( जनस्‍वास्‍थ्‍य एवं नोएडा ट्रेफिक कंट्रोल), ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्‍ठ प्रंधक आर ए गौतम और गुरविंदर सिंह, यीडा के डीजीएम राजेन्‍द्र सिंह भाटी और यूपीसीडा के प्रबंधक के एन श्रीवास्‍तव के निलंबित किया गया है।

Related Articles

Back to top button