दादरी विधानसभा

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 : रिकार्ड पांच लाख दर्शक व्‍यापार में पहुंचे, आयोजन में लिखी गई भविष्‍य की कहानी

UP International Trade Show 2024: Record five lakh visitors attended the trade show, the story of the future was written in the event

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्‍सपो सेंटर एण्‍ड मार्ट में पांच दिनों तक चले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के अंतिम दिन दर्शकों की भारी भीड़ पहुंची। यूपीआईटीएस 2024 ने इस आयोजन के उद्देश्‍य को सार्थक बना दिया है। इसमें दर्शकों की उपस्थिति का भी एक कीर्तिमान बना है। आयोजन में पांच लाख दर्शकों ने पहुंचकर उत्‍तर प्रदेश की तेजी से बढ़ती व्‍यापार क्षमता, कला और संस्‍कृति को करीब से जाना। यूपीआईटीएस में वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडॅक्‍ट का नेतृत्‍व कर रहे हॉल संख्‍या नौ में दर्शकों की काफी भीड़ रही। मेले में दिल्‍ली एनसीआर सहित पूरे उत्‍तर प्रदेश, भारत के लगभग सभी राज्‍यों और विदेशों से दर्शक, प्रदर्शक, उत्‍पादक एवं कारोबारी शामिल हुए। हालांकि अन्‍य हॉल भी रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण भरे रहे। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के अध्‍यक्ष राकेश कुमार ने UPITS 2024 को सफल बनाने में शामिल सभी को दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। उन्‍होंने कहा कि सबके उत्साह और समर्पण ने इस कार्यक्रम को नवाचार और सहयोग के लिए सबसे बड़े मंच में बदल दिया है। हम भविष्य में इस गति को बनाए रखेंगे।

उत्‍तर प्रदेश के वन मंत्री अरूण सक्‍सेना ने अंतिम दिन कार्यक्रम का दौरा किया। उन्‍होंने कहा कि यूपीआईटीएस-2024 से उत्‍तर प्रदेश की विविधता और आर्थिक क्षमता के साथ रोजगार सृजन की क्षमता का दुनिया में परिचय हुआ है। आयोजन के समापन दिवस पर एक भव्य पुरस्कार समारोह आयोजितकी अध्यक्षता करते हुए उत्‍तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई खादी, ग्राम उद्योग, रेशम, वस्त्र, मंत्री राकेश सचान ने सभी विजेताओं को बधाई दी और प्रतिभा और नवाचार को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने प्रदर्शकों को सरकार के अडिग समर्थन का आश्वासन दिया और कहा कि हम मिलकर उत्तर प्रदेश को उद्यमिता और नवाचार का केंद्र बना सकते हैं।
कार्यक्रम में आयाुक्‍त ओर निदेशक उद्योग उत्‍तर प्रदेश सरकार विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि सबकी भागीदारी हमारे अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। हम हर कदम पर आपका समर्थन करने के लिए यहाँ हैं। शो में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍टॉल का पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वालों में अमेज़न क्राफ्ट (सांभल), मुग़ल ओवरसीज़ (मुरादाबाद), आरोग्य (गौतम बुद्ध नगर) और कई अन्य शामिल हैं। सांस्कृतिक संध्या में पलाश सेन और इयूरिया बैंड द्वारा एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन के लिए उपस्थित लोगों के बीच रोमांच देखने को मिला। वातावरण में उत्साह था, जिसमें प्रतिभागी और दर्शक दोनों सफल कार्यक्रम के समापन का जमकर जश्न मनाया

यूपीआईटीएस 2024 कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभाशाली छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चित्रकला प्रतियोगिता में, जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल ने टीम ए और टीम बी दोनों में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार जीते। नृत्य प्रतियोगिता में, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल और अटल आवासीय विद्यालय, बुलंदशहर तथा नोएडा एजुकेशनल एकेडमी, नोएडा के बीच टाई हुआ। क्विज़ प्रतियोगिता में भी प्रभावशाली प्रदर्शन हुआ, जिसमें सेंट-हूड कॉन्वेंट स्कूल की टीम चैंपियंस ने प्रथम पुरस्कार जीता। प्रोजेक्ट प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों की नवाचार भावना को और भी उजागर किया। कृषि और ग्रामीण विकास में, GL बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, GL बजाज इंस्टीट्यूट से साइबर सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित परियोजनाओं ने भी मान्यता प्राप्त की, साथ ही गैलगोटियास यूनिवर्सिटी से पर्यावरण और स्थिरता पर केंद्रित अद्वितीय प्रविष्टियों को भी मान्यता मिली। जूनियर श्रेणी का पुरस्कार टीम रामईश इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को महिलाओं की सुरक्षा पर उनके दूरदर्शी प्रोजेक्ट के लिए मिला।

Related Articles

Back to top button