अनुठा प्रदर्शन : राष्ट्रगान गाकर और तिरंगा फहराकर जताया बिल्डर के प्रति विरोध
Unique demonstration: protested against the builder by singing the national anthem and hoisting the tricolor
Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ अनोखे अंदाज में अपना रोष प्रकट किया। बिल्डर के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर लोग सड़क पर उतरे और राष्ट्रगान गाया। लोगों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी के दौरान तिरंगा फहराकर अपना विरोध प्रकट किया और शासन प्रशासन के जिम्मेवार अधिकारियों तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया।
दरअसल, बिल्डर के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर अजनारा ली गार्डेन सोसायटी के लोग पिछले 71 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को इस प्रदर्शन में अजनारा होम्स सोसायटी के लोग भी शामिल हो गए। दोनो सोसाइटी के निवासियो ने मिलकर एक मूर्ति चौक पर राष्ट्रगान के साथ प्रोटेस्ट किया। निवासी अपने हाथो में तिरंगा लिए हुए थे।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बिल्डर 9 महीने में क्लब निर्माण की योजना बता रहा है। इससे बिल्डर की नियत पर सवाल खड़े होते हैं। यदि 9 महीनों में केवल क्लब का निर्माण होगा तो पूरी सोसायटी का निर्माण करने में कितना समय लगेगा। प्रदर्शन कर रहे लोगोंं ने कहा कि वे बिल्डर के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हैं।आज तिरंगे झंडे के साथ राष्ट्रगान गा कर विरोध प्रदर्शन करके हम बिल्डर और सोए हुए शासन, प्रशासन और सत्ताधारियों को जगाना चाहते है।
लोगों का कहना है कि अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई हमने अपने सपनों का घर खरीदने पर लुटा दी। अभी तक ना तो हमे सपनों का घर ही मिला है, वहीं परिवार के भविष्य को लेकर चिंता सता रही है। लोगों ने कहा कि जब लड़ाई लडनी ही है तो हम आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। हार नहीं मानेंगे। यह हमारे बच्चों के भविष्य से जुड़ा सवाल है।
बिल्डर माफिया से दिलाओं आजादी
अजनारा सोसायटी के लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग अधिकतर बिल्डर माफियाओं के चंगुल में फंस चुके हैं। इस स्थिति के लिए बहुत हद तक बिल्डर माफियाओं के साथ प्राधिकरण और रेरा भी जिम्मेवार है। ऐसे में लोगों को प्रदेश सरकार से ही उम्मीद है कि इन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।
राष्ट्रगान गाकर शासन और प्रशासन को उनका वचन याद दिलाया
प्रदर्शन कर रहे अजनारा ली गार्डेन और अजनारा होम्स सोसायटियों के लोगों ने कहा कि आज राष्ट्रगान गाकर सभी लोगों ने सविधान के प्रति अपनी निष्ठा का प्रदर्शन किया। साथ ही शासन और शासन को उनका वचन याद दिलाया है।