ग्रेटर नोएडा जोन

दर्दनाक हादसा : निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो मासूम बहनों की मौत, 5 लोग हुए घायल, जानिए कहां घटी घटना ?

Tragic accident: Two innocent sisters died, 5 people got injured when the roof of the under construction house collapsed, know where the incident happened?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में शाम को एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो मासूम बहनों सहित कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद सभी घायलों को मलबे के ढेर से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्‍स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। उचार के दौरान दोनों मासूम बहनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्‍य घायलों को अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने शवों का पोस्‍टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। बाद में दोनों शवों का गांव में अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, दादरी कोतवाली क्षेत्र के समाउद्दीनपुर गांव निवासी लालसिंह के मकान की ऊपरी छत को पक्‍की करने का काम चल रहा था। रविवार को मकान की दूसरी मंजिल को पक्‍का करने के लिए ईंट बिछाने का काम चल रहा था। अधिक वजन होने के कारण ऊपर छत नीचे वाली छत पर गिर गई। नीचे वाली छत भी भरभराकर ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी। हादसे में ग्राउंड फ्लोर पर खेल रही लालसिंह की दो पोती रीवा (5) और जीवा (3) खेल रही थी। दोनों बहनें और मौके पर काम कर रहे काम करने वाले राजवीर (45), विनोद (43), संजीव (35), पंकज  (23) सहित पांच लोग घायल हो गए। इनमें राज मिस्‍त्री का काम करने वाले लोग एवं पीडित परिवार के सदस्‍य शामिल हैं। एसीपी ग्रेटर नोएडा द्वितीय सार्थक सेंगर का कहना है कि उपचार के दौरान दोनों बहनों की मौत हो गई। परिजनों ने शवों का पोस्‍टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। शवों का गांव में अंतिम संस्‍कार कर दिया गया है। अन्‍य घायलों का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button