अन्य राज्य

अफगानिस्‍तानी मूल के सूफी धर्मगुरू की गोली मारकर हत्‍या

Sufi religious leader of Afghan origin shot dead

Panchayat24 : येवला नगर में  एक सूफी धर्मगुरू की कार सवार बदमशों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। सूफी धर्मगुरू मूलरूप से अफगानिस्‍तान के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टामर्ट मे लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अमरावती की घटना के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। मौके पर अतिरिक्‍त पुलिस तैनात कर दी गई है। मामला महाराष्‍ट्र के नासिक जिले का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुस्लिम धर्म गुरू ख्‍वाजा सैयद चिश्‍ती  (35) नासिक जिले के येवला के चिंचली में रहते थे। लोग उन्‍हें सूफी बाबा के नाम से जानते थे। बीते मंगलवार देर शाम अज्ञात हमलावारों ने उनके सिर में उस समय गोली मार दी जब वह एक प्‍लाट पर मौजूद थे। पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटैज लगा है जिसमें हत्‍यारे एक कार में सवार होकर फरार हो रहे हैं। यह कार सूफी बाबा की ही बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस कार को बरामद कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलिस के हत्‍थे एक हत्‍यारोपी चढ़ गया है जिससे पुलिस अन्‍य हमलावारों के बारे में जानकारी कर रही है। सबूत जुटाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटैज भी देख रही है। पुलिस घटना की जांच प्रॉपर्टी विवाद से भी जोड़कर कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस हत्‍याकांड का जल्‍द खुलयासा कर सकती है। पुलिस इस हत्‍याकांड़ के पीछे का आधार धार्मिक नहीं मान रही है।

 

Related Articles

Back to top button