दुखद हादसा : बिजली का पोल टूटने से संविदाकर्मी की मौत, लाइनमैन घायल
Tragic accident: contract worker dies, lineman injured due to electric pole breaking
Panchayat24.com : बिजली की लाइन पर काम करते समय बिजली का पोल टूटने से संविदाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में पीडित को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिजली विभाग का लाइन मैन गंभीरू रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है। मामा फेस-टू कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार मूलरूप से इटावा जिला निवासी कायम सिंह नोएडा में रहता था। वह सेक्टर-47 स्थित बिजलघर पर बतौर संविदाकर्मी के तौर पर काम करता था। बीते शुक्रवार शाम नोएडा के जेई द्वारा सुपरटेक के सामने पेड़ों की काट छांट करवाई जा रही थी। यहां पर खंबे से तार टूटकर जमीन पर गिर पड़े थे। जेई द्वारा बिजली विभाग के जेई धर्मेंद्र कुमार को इसकी सूचना दी। धर्मेंद्र कुमार द्वारा विभाग के लाइनमैन सोहनलाल, को इस बारे में निर्देशित किया। लाइनमैन सोहन लाल संविदाकर्मी कायम सिंह सहित तीन से चार लोगों को अपने साथ लेकर गिरे हुए पोल के आगे दो पोल पर ऊपर चढ़कर तार को ठीक कर रहा था। तभी नीचे खड़े कायम सिंह के ऊपर सोहनलाल सहित पोल टूट कर गिर पड़ा जिस कारण कायम सिंह की यथार्थ हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई है। हादसे में सोहनलाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज चल रहा है।