वैभव हत्याकांड़ : शव की तलाश में एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन, जानिए परिजनों ने न्याय के लिए क्या मांग की ?
Vaibhav murder case: NDRF's search operation in search of dead body, know what the family demanded for justice?

Panchayat 24 : बिलासपुर कस्बे के किराना करोबारी अरूज सिंघल के इकलौते बेटे वैभव सिंघल (16) के शव की तलाश में पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम लगातार खेरली नहर में सर्च अभियान चला रही है। एनडीआरएफ की टीम के 15 सदस्यों ने पिछले 24 घंटों में अलीगढ़ जिले की सीमा तक लगभग 60 किमी से अधिक दूरी तक नहर में शव की तलाश कर चुके हैं। लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। वहीं, इस हत्याकांड़ के बाद व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है। वीरवार को भी लोग घटना के विरोध में कस्बे के अंबेड़कर पार्क में धरने प्रदर्शन पर बैठे रहे। आक्रोषित भीड़ ने एक समय के लिए सिकन्द्रबाद-दनकौर मार्ग को भी अवरूद्ध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल उपस्थित रहा। हालांकि शाम को स्थानीय विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने पीडित परिजनों से वीडियो कॉल पर बातकर उन्हें न्याय का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।
बता दें कि वैभव की उसके ही कुछ दोस्तों ने हत्या कर शव खेरली नहर में फैंक दिया था। पुलिस वैभव की तलाश में जुटी पुलिस को जांच में कुछ सुराग मिले थे। पुलिस को कुछ संदिग्धों की तलाश थी। बुधवार पुलिस की संदिग्धों से दनकौर क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। एक आरोपी माज पठान पुलिस की गोली घायल हो गया था। पुलिस ने उसके एक अन्य नाबालिग साथी को भी दबोच लिया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद वैभव की हत्या का राज खुला था। हत्यारोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बीती 30 जनवरी को वैभव संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान से घर जाते समय गायब हो गया था। पीडित परिजनों ने 31 जनवरी को पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज कराया थ। पीडित परिजन मामले में शुरूआत से ही अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहे थे। पुलिस ने मामले को सामान्य गुमशुदगी का समझकर लापरवाही बरती। परिजनों के अनुसार पुलिस मानकर चल रही थी कि वैभव मौज मस्ती के लिए बिना बताए कहीं चला गया है। कुछ समय बाद वापस लौट आएगा। शुरूआत में वैभव के परिजन उसके दोस्तों पर शक जता रहे थे। लेकिन जांच में कुछ भी हाथ नहीं लगने पर पुलिस ने कस्बे के ही दो लोगों पर शक हुआ। पुलिस ने उन्हें हिरासत में पूछताछ की तो उन्होंने सारी घटना के बारे में बताया कि किस तरह से दोनों ने हत्याकांड़ को अंजाम दिया थाा। पुलिस के अनुसार आरोपी माज पठान और उसकी महिला मित्र का वैभव के पास आपत्तिजनक वीडियो था। माज को आशंका थी कि वैभव वीडियो को वायरल कर सकता है। इस लिए उसने अपने एक नाबालिग साथी के संग मिलकर वैभव की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस उन्हें उस स्थान पर ले गई जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मौके से वैभव की चप्पल एवं कपड़े भी बरामद किए थे। आरोपियों ने पुलिस की सर्विस रिवाल्वर छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार होने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी माज पठान घायल हो गया।
दनकौर, बिलासपुर, मंडीश्यामनगर और रबूपुरा के बाजार रहे बंद
बिलासपुर के व्यापारी अरूज सिंघल के बेटे अरूज सिंघल की हत्या के विरोध में बिलासपुर, मंडी श्यामनगर, दनकौर और रबूपुरा के बाजार बंद रहे। इन कस्बों से व्यापारी बिलासपुर पहुंचे और घटना के विरोध में पीडित परिजनों के साथ खड़े हुए। लोगों ने पीडित परिजनों को न्याय दिए जाने की मांग की। ग्रेटर नोएडा से भी भारी संख्या में व्यापारी बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की।
आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की
घटना के विरोध में धरने पर बैठी आक्रोशित भीड़ ने इस हत्याकांड़ को अक्षम्य बताते हुए आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। लोगों का कहना है कि आरोपियों ने एक घर के चिराग को बुझा दिया है। आरोपियों को ऐसी सजा दी जानी चाहिए जिससे कस्बे में कोई अन्य व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम देने के बारे में कई बार विचार करे।
पीडित पक्ष ने की खून के बदले खून की मांग
वहीं, वैभव हत्याकांड़ के विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ महिलाएं और पुरूष भीड़ के साथ दिख रहे हैं। दो युवतियां हाथ में एक पोस्टर लिया हुआ है।
पोस्टर पर लिखा हुआ है ‘खून के बदले खून’। वहीं एक महिला के हाथ में भी एक पोस्टर है जिस पर लिखा हुआ है जस्टिस फॉर वैभव। इन महिलाओं को पीडित पक्ष का बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एक पुरूष भी हाथ में एक पोस्टर लेकर खड़ा है और वैभव हत्याकांड़ के मुजरिमों के लिए सजा की मांग कर रहा है।