अन्य राज्य

बर्खास्‍तगी : नीतिश कुमार की पार्टी जनतादल (यू) ने पार्टी प्रवक्‍ता अजय आलोक सहित चार पदाधिकारियों को पार्टी से निकाला

Dismissal: Nitish Kumar's party Janda Dal (U) expels विनत office bearers including party spokesperson Ajay Alok

Panchayat24 : नीतिश कुमार भले ही अपनी पार्टी जनतादल (यू) में सबकुछ ठीक ठाक होने का दावा कर रहे हो, लेकिन ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है। आए दिन एक के बाद एक ऐसी खबरें सामने आ रही है जो पार्टी के लिए शुभ नहीं है। मंगलवार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व द्वारा लिए गए फैसले से भी कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है। मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी प्रवक्‍ता अजय आलोक, पार्टी के प्रदेश महासचिव अनलि यादव और विपिन यादव एव जितेन्‍द्र नीरज को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया। कार्रवाई के पीछे पार्टी ने अनुशासनहीनता की बात कही है।

पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता से भी निलंबित

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी से निकाले गए सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता से भी निलंबित कर दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी से निकाले गए सभी कार्यकर्ता दल हित के विरूद्ध काम कर रहे थे। ये पार्टी के खिलाफ समानान्‍तर सक्रियता दिखा रहे थे। इनके खिलाफ पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व को लगातार शिकायतें मिल रही थी। ये पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के खिलाफ भड़का रहे थे। वहीं, अजय आलोक पर टीवी डिबेट में भाजपा की तारीफ करने का भी खामिजा भुगतना पड़ा है।

आसीपी सिंह से करीबी पड़ी भारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पार्टी से निष्‍का‍िसित चारों नेता केन्‍द्र में नरेन्‍द्र मोदी सरकार में मंत्री और पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आरसीपी सिंह के करीबी माने जाते हैं। बताया जाता है कि राज्‍यसभा टिकट के वितरण के समय इन्‍होंने पार्टी के निर्णय के खिलाफ आरसीपी सिंह का समर्थन किया था। बता दें कि इस बार जनता दल यूनाइटेड ने आरसीपी सिंह को राज्‍यसभा नहीं भेजने का फैसला किया था। इससे अब उनके केन्‍द्र में मंत्री बने रहने पर भी प्रश्‍नचिन्‍ह लग गया है। बता दें कि कभी आरसीपी सिंह और नीतिश कुमार के सम्‍बन्‍ध मधुर थे। लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बीच काफी तनाव देखा जा रहा है।

अजय आलोक ने कहा -धन्‍यवाद

पार्टी द्वारा अजय आलोक के खिलाफ अनुशासनात्‍मक कार्रवाई किए जाने के बाद डॉ अजय आलोक ने टवीट कर अपनी प्रतिक्रया दी। उन्‍होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे मुक्‍त करने के लिए बहुत बहुत धन्‍यवाद। अपने टिवटर संदेश को उन्‍होंने ललन सिंह और नीतिश कुमार को टैग किया है।

 

 

Related Articles

Back to top button