जिला कोर्ट में पेशी पर आए आरोपी की गोली मारकर हत्या, एक पुलिसकर्मी भी घायल
Accused shot dead in district court, one policeman also injured
Panchayat 24 : जिला कोर्ट में पेशी पर एक आए एक आरोपी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से बड़ी आसानी से फरार हो गए। आरोपी पैदल कोर्ट परिसर में दखिल हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने श्व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी है। घटना के पीछे आपसी रंजिश अथवा गैंगवार की आशंका व्यक्त की जा रही हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मामला हापुड़ जिले का है।

क्या है पूरा मामला ?
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ कोर्ट में मंगलवार को हरियाणा पुलिस की कस्टडी में फरीदाबाद के अनंगपुर निवासी लाखन को पेशी पर लाया गया था। कोर्ट परिसर में पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। मीडिया रिपेार्ट के अनुसार हमलावरों ने पांच से छ: गोलियां मारी है। हमले में हरियाणा पुलिस का एक सिपाही ओमप्रकाश को भी गोली लगी है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने लाखन गुर्जर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सपिाही ओमप्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई है। हमलावर पैदल ही रघुवीरगंज मोहल्ले से होते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर आईजी प्रवीण कुमार भी मौक पहुंच गए। पुलिस मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए जिले की सीमाएं सील कर दी हैं।
हत्या के मामले में कोर्ट में पेशी थी लाखन की
जानकारी के अनुसार साल 2019 में जिला हापुड़ के उदयभानपुर नंगला गांव में एक बारात आई थी। बारात में अनंगपुर गांव निवासी सुधीर भी आया था। आरोप है कि लाखन ने बारात में ही सुधीर की हत्या कर दी थी। इसी मामले में आज लाखन गुर्जर की जिला कोर्ट में पेशी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही कैदियों को लेकर लगभग 11 बजे गाड़ी कोर्ट परिसर के बाहर आकर रूकी और आरोपी गाड़ी से उतरा, हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ लगभग 5 से 6 राउंड गोलियां बरसा दी। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ गच गई। आरोपी खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर पड़ा।