राष्ट्रीय

दुखद : नक्‍सली हमले में तीन सीआरपीएफ जवान शहीद

Tragic: Three CRPF jawans martyred in Naxalite attack

Panchayat24 : नक्‍सलियों ने केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम पर घात लगाकर हमकर कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। हमला उस सयम हुआ जब सीआरपीएफ-19 बटालियान की रोड़ ओपनिंग पार्टी गश्‍त पर निकले थे। तभी घात लगाए नक्‍सलियों ने टीम पर अंधाधुंश फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन नक्‍सली जंगल में छिपे होने का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा-छत्‍तीसगढ़ बार्डर पर स्थित नुआपाड़ा जिले के भैंसादानी क्षेत्र में सीआरपीएफ की टीम में जवान सड़क निर्माण के काम में लगे थे। गश्‍त कर रहे जवानों पर जंगल में छिपे बैठे नक्‍सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से एक घंटे तक फायरिंग होती रही। यह हमला दोपहर लगभग ढाई बजे हुआ। इस घटना में सीआईएसएफ के  एएसआई शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवलाल और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह शहीद हो गए। जवान देर शाम तक घटना स्थल पर मौजूद थे। लगातार हो रही बारिश के कारण सर्च अभियान में बाधा आ रही थी।

बता दें कि सीआरपीएफ की टीम पर यह हमला एक दिन पूर्व तीन नक्‍सलियों के मारे जाने के बाद हुआ। ये खुंखार नक्‍सली थे। हॉक फोर्स ने मुठभेड़ में नक्सलियों के संभागीय समिति के सदस्‍य और 15 लाख रुपये के इनामी हार्डकोर नक्सली नागेश और 8-8 लाख रुपये के इनामी एरिया कमांडर नक्सली मनोज और महिला नक्सली रामे मुठभेड़ में मारे गए थे। महिला नक्सली रामे छत्‍तीसगढ़ के सुकमा की रहने वाली थी। वह काफी दुर्दांत महिला नक्सली थी।

Related Articles

Back to top button