बड़ी खबर : सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक मैट्रो की डीपीआर को मिली मंजूरी, 2254.35 करोड़ आएगी अनुमानित लागत
Big news: DPR of Metro from Sector-142 to Botanical Garden approved, estimated cost will be Rs 2254.35 crore

Panchayat 24 : एनएमआरसी की 38वीं बोर्ड बैठक में मेट्रो के सेक्टर-142 से बॉटनिकल गॉर्डन तक के रूट को हरी झण्डी मिल गई है। बैठक में इस रूट की डीपीआर के स्वीकृति प्रदान कर दी गई। इस रूट पर अनुमानित लागत 2254.35 करोड़ आएगी। इस रूट पर कुल 8 नए स्टेशन होंगे। यह परियोजना सेक्टर-44, 45, 97, 99, 100, 104, 105, 108, 93 को मेट्रो सुविधा प्रदान करेगी। बैठक में ओएसडी (यूटी) जयदीप सिंह और पदेन संयुक्त सचिव की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न हुई। यात्रियों के लिए परियोजना के प्रमुख लाभों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह डीपीआर को यूपी सरकार तथा भारत सरकार को अनुमोदन प्रेषित हेतु मंजूरी दे दी है।
नोएडा मेट्रो रेल कॉपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने बतया कि मेट्रो के सेक्टर-142 से बॉटनिकल गॉर्डन तक के रूट पर बॉटनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा कार्यालय, नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, . नोएडा सेक्टर- 108, नोएडा सेक्टर-93 और पचशील बालक इन्टर कॉलेज होंगे। इस रूट कीअनुमानित लम्बाई 11.56 किमी है।
बोर्ड के अनुसार यह परियोजना बेहतरीन मल्टीमॉडल को एकीकरण प्रदान करेगा। इससे नोएडा की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा। इससे दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाईन द्वारा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (टर्मिनल-1) के लिए सुविधाजनक और परेशानी रहित सीधी कनेक्टिविटी, ब्लू लाइन के माध्यम से भारतीय रेलवे स्टेशनों (जैसे नई दिल्ली, आनंद विहार) तक निर्बाध आवागमन सुगम होगा। वहीं, यात्री बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन एक्वा लाईन और बसो (इंटर-सिटी/इंट्रा-सिटी) के बीच आसानी से इंटरचेंज कर सकते है।
इस रूट के बनने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर तथा दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ओर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को निर्बाध कनेक्टिविटी मिल सकेगी।। इसमें शुरूआती चरण में लगभग 80 हजार सवारियों आने की उम्मीद है।