ग्रेटर नोएडा जोन
जानिए किस गांव में अवैध कॉलोनियाें पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, मुक्त कराई 150 करोड़ की जमीन
Know in which village the authority's bulldozer ran, got 150 crore land freed
Panchayat 24 : खोदना कलां में बन रही अवैध कालोनी पर शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर जमकर गरजा। प्राधिकरण ने करीब 65 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बन रहे अवैध निर्माण को साढ़े तीन घंटे की कार्रवाई में ध्वस्त कर दिया। इस जमीन के अधिकांश हिस्से पर अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही थी। कालोनाइजरों को दोबारा जमीन कब्जाने की कोशिश करने पर एफआईआर दर्ज कराने व गैंगस्टर की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। यह जमीन उद्योगों व इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आरक्षित है। इसकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपये आंकी गई है।

कमिश्नर मेरठ व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त सीईओ सुरेंद्र सिंह ने प्राधिकरण में हाल ही में पदभार ग्रहण किया है । पदभार ग्रहण करते ही वह एक्शन में नजर आए। अपने अधीनस्थों को ग्रेटर नोएडा में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीईओ ने खुद ही पुलिस विभाग से बात करके फोर्स उपलब्ध कराने को कहा। पुलिस फोर्स मिलते ही परियोजना विभाग ने उस पर अमल शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह से ही अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीप चंद्रा, महाप्रबंधक ए के अरोड़ा व उप महाप्रबंधक केआर वर्मा की देखरेख में वर्क सर्किल दो के परियोजना अभियंता श्यौदान सिंह ने प्राधिकरण व पुलिस की टीम के साथ खोदना कलां में अवैध निर्माण के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने सुबह करीब 7 बजे से ही अवैध रूप से काटी जा रही काॅलोनी के निर्माण को गिराना शुरू कर दिया।
दो थानों की पुलिस रही मौजूद, साढे तीन घंटों तक छ: जेसीबी मशीनों ने दिया कार्रवाई को अंजाम
इस दौरान दो थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी भी तैनात रही। छह जेसीबी से करीब साढ़े तीन घंटे तक कार्रवाई को अंजाम दिया । इस जमीन का प्रयोग इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योगों के लिए किया जाना है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के अनुरोध पर पुलिस आयुक्त ने अवैध कब्जों को हटाने के लिए आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। वहीं सीईओ सुरेंद्र सिंह ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में किसी को भी अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण कर जमीन कब्जाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी व एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए हैं।