नोएडा जोन

नर्स के अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप, नर्स निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन से बरामद, मामला जानकर आप भी पकड़ लेंगे सिर

There was a stir due to the news of kidnapping of the nurse, the nurse was recovered from Nizamuddin railway station, you will also be shocked to know the case

Panchayat 24 : नोएडा में शुक्रवार सुबह कार सवार बदमाशों द्वारा एक नर्स के अपहरण की सूचना से पुलिस विभाग में हडंकंप मच गया। नर्स ने खुद अपने भाई को फोन करके अपने अपहरण की सूचना दी थी। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नर्स के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की और उसको दिल्‍ली के निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन से बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में नर्स ने जो कहानी बताई उसने सभी को भौचक्‍का कर दिया। मामला सेक्‍टर-13 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर्थला क्षेत्र में सुभाष यादव नामक एक व्‍यक्ति परिवार सहित रहते है। वह एक एक्‍सपोर्ट कंपनी में नौकरी करते हें। उनकी बेटी सपना (काल्‍पनिक नाम) दिल्‍ली के मयूर विहार स्थित श्‍याम क्लिीनिक में बतौर नर्स का काम करती है। शुक्रवार सुबह कल्‍पना क्लिनिक जाने के लिए अपने भाई के साथ घर से निकली थी। भाई ने उसको पर्थला चौक पर एक ऑटो में बैठा दिया। इसके बाद वह अपने काम पर निकल गया। कुछ देर बाद सपना ने फोन करके अपने भाई को सूचना दी कि जब वह होशियारपुर में ऑटो बदल रही थी। कार सवार बदमाशों ने कपड़ा सुंघाकर उसको कार की डिग्‍गी में डाल दिया और उसका अपहरण कर लिया। सपना के भाई ने पिता को मामले की सूचना दी। परिजनों ने तुरन्‍त पुलिस को मामले की सूचना दी। दिन दहाड़े नोएडा से नर्स के अपहरण की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने मामले को खुद मॉनिटर किया।

सर्विलांस टीम को मिली पहली नर्स की पहली लीड

डीसीपी नोएडा जोन राम बदन सिंह, एसीपी टिवंकल खन्‍ना और सेक्‍टर-113 कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंच गए। सर्विलांस टीम नर्स के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई। पुलिस के कहने पर नर्स के भाई ने उसको फोन लगाया। उसने फोन पर बताया कि उसको कार की डिग्‍गी में डाला हुआ है। वह अर्द्ध बेहोशी की हालत में है। उसको कुछ नहीं पता है कि वह कहां है ? सर्विलांस टीम को मोबाइल लोकेशन से पता चला कि नर्स मयूर विहार के कोंडली क्षेत्र में हैं।

सीसीटीवी कैमरे में डटीसी बस में अकेले बैठती दिखी नर्स

पुलिस ने कौंडली क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। कैमरे में नर्स डीटीसी बस में अकेले बैठती हुई दिखाई दी। पुलिस ने बस नंबर और नर्स के मोबाइल नंबर की लोकेशन की मदद से उसक पीछा शुरू कर दिया। अंत में पुलिस को नर्स दिल्‍ली के निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन पर अकेली बैठी हुई मिली। पुलिस ने उसको अपने साथ नोएडा ले आई। पूछताछ के बाद पुलिस ने नर्स को सकुशल परिजनों को सौंप दिया।

नर्स ने पुलिस को जो बात बताई, सुनकर सिर पकड़ लेंगे आप !

पुलिस पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ था। परिवार के लोग और रिश्‍तेदार उसका टार्चर कर रहे थे। सभी लोग उसके ऊपर जल्‍दी शादी का दबाव बनाते थे। वह अपने करियर पर फोकस करना चाहती थी। परिवार और रिश्‍तेदारों की बातें सुनकर उसके दिमाग में खिचड़ी पक गई थी। भाई घर से उसको ऑटो में छोड़कर गया था। अपहरण की सूचना की खबर गलत थी।

Related Articles

Back to top button