दुखद : एनएच-91 पर सड़क हादसे में कावडिया की मौत
Tragic: Kavadia dies in road accident on NH-91
Panchayat24 : हरिद्वारा से कांवड़ ला रहे एक वृद्ध कावडिया को बीते मंगलवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल कांवडिया को करीब में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्प्ताल निठारी रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार मूलरूप से राजस्थान के जिला करौली स्थित रूधाई गांव निवासी ब्रजलाल हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहा था। बीते मंगलवार देर शाम लगभग 9 बजे वह एनएच-91 पर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्स्प्रेस-वे के करीब पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडित को उपचार के लिए पास में ही स्थित अशोक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए नोएडा स्थित जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उन्हें उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। वहीं आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी केमरों की मदद से आरोपी वाहन की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंंप दिया गया।