गाज़ियाबादग्रेटर नोएडा जोन

सीजन का पहला कोहरा : ईस्‍टर्न पैरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे बना हादसों का गवाह, अलग-अलग हादसों में टकराए दर्जन भर वाहन, कई लोग घायल

First fog of the season: Eastern Peripheral Expressway witnessed accidents, a dozen vehicles collided in different accidents, many people injured

Panchayat 24 : सर्दी का मौसम शुरू होते ही ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते हादसों की शुरूआत हो गई है। मंगलवार को सीजन के पहले कोहरे के कारण ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे पर गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर जिलों में दो अलग अलग हादसों में दर्जन भर वाहन आपस में भिड़ गए। वहीं, दो दर्जन के आसपास लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एवं राहत एवं बचाव टीमों ने सभी घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्‍पतालों में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्‍त वाहनों को सड़क किनारे करके यातायात को सुचारू कराया।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे पर पहला सड़क हादसा गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा जोन में हुआ। यहां ईकोटेक कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक बस और ट्रक आपस में टकरा गए। यह हादसा कासना से फरीदाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर हुआ। पुलिस के अनुसार कोहरे के कारण ट्रक आगे चल रहे दूसरे ट्रक से भिड़ गयाद्य इसी बीच पानीपत से मथुरा की ओर जा रही एक बस भी अनियंत्रित होकर ट्रकों से जा भिड़ी। हादसे में बस में सवार कई लोगों को चोटें आई हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग 17 घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्‍पतालों में भर्ती कराया। उपार के बाद सभी को उनके गंतव्‍य के लिए रवाना कर दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण एक्‍सप्रेस-वे पर विजिबिलीटी बहुत कम होने के कारण वाहन चालकों को आगे चल रहे वाहन स्‍पष्‍ट दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसी के चलते एक्‍सप्रेस वे पर हादसा हुआ है।

वहीं ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे पर गाजियाबाद जिले के वेबसिटी कोतवाली क्षेत्र में भी मंगलवार सुबह एक हादसा हुआ। घने कोहरे के कारण लगभग एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए। इस दौरान लगभग आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई। वेबसिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार कोहरे के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में लगभग आधा दर्जन लोगों को चोटें आई थी। राहत एवं बचाव टीम ने क्षतिग्रस्‍त वाहनों को सड़क किनारे कराकर यातायात को सुचारू कराया।

बता दें कि पुलिस नवंबर महीने में यातायात माह 2024 के अन्‍तर्गत लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक अभियान चला रही है। पुलिस के अनुसार यातायात के लिए कोहरा एक प्राकृतिक बाधा है। वाहन चालकों को एक्‍सप्रेस-वे, हाईवे और अन्‍य सड़क मार्ग पर गाडी चलाते हुए सतर्कता बरतनी चाहिए। वाहन की गति को नियंत्रित रखें। कोहरे में हैडलाइट एवं फॉग लाइट का उपयोग करें।

Related Articles

Back to top button