बहादुरी को पुरस्कार : लुटेरों को पकड़ने वाले ट्रेफिक पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
Award for bravery: Traffic policemen who caught the robbers were honored
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में अपनी डयूटी पर तैनात ट्रेफिक पुलिस कांस्टेबलों को उनके अदम्य साहय के लिए शुक्रवार को शहर एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस के कई आला अधिकारी, शारदा विश्वविद्यालय के कई सीनियर फेकल्टी और शहर के लोग उपस्थित थे।
क्या था मामला ?
जानकारी के अनुसार ट्रेफिक पुलिस के कांस्टेबल आशीष कुमारकी डयूटी बीते बुधवार को सूरजपुर स्थित घंटा चौक पर थी। शाम के समय वहां से एक महिला गुजर रही थी। तभी एक बदमाश ने उसका पर्स झपट लिया और वहां से भाग खड़ा हुआ। ट्रेफिक पुलिस के कांस्टेबल अमित कुमार हुड्डा ने आरोपी का लगभग एक किमी तक पीछा किया और दबोच लिया।
वहीं बीते गुरूवार को ट्रेफिक पुलिस के कांस्टेबल अमित हुड्डा की डयूटी सूरजपुर स्थित दुर्गा टॉकिज के पास गोल चक्कर पर थी। तभी एक महिला से एक युवक मोबाइल छीनकर भाग खड़ा हुआ। अमित ने आरोपी को भागते हुए देख लिया। कांस्टेबल ने पीछा कर आरोपी को लगभग एक किमी तक पीछा कर पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को सूरजपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उनसे पुलिस ने पर्स और मोबाइल बरामद कर लिए। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया।