दादरी विधानसभा

फर्जी पत्रकारों ने स्‍कूल प्रबंधक को ब्‍लैकमेल कर मांगे 30 हजार, पुलिस ने दबोचा

Fake journalists blackmailed the school manager and demanded 30 thousand, police caught

Panchayat 24 : फर्जी पत्रकार बनकर स्‍कूल प्रबंधक को ब्‍लैकमेल कर 30 हजार रूपये मांगने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कानूनी कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। मामला दादरी थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, नईबस्‍ती निवासी हीरालाल शर्मा नामक व्‍यक्ति दादरी में निजी स्‍कूल चलाते है। कुछ दिन पूर्व उनके पास दादरी क ही रहने वाले नईम (45) और तरूण (34) हीरालाल शर्मा के पास पहुंचे। दोनों ने खुद को पत्रकार बताते हुए स्‍कूल प्रबंधक को परेशान करना शुरू कर दिया। दोनोंं ने स्‍कूल प्रबंधक को धमकी देते हुए कहा कि उनके पास स्‍कूल की मान्‍यता नहीं है। स्‍कूल संचालन से पूर्व उन्‍होंने कई विभागों से एनओसी भी नहीं ली है। यदि उन्‍हें 30 हजार रूपये नहीं दिए गए तो वह बिना मान्‍यता और विभागीय अनुमति के स्‍कूल संचालन करने का समाचार प्रकाशित कर देंगे। स्‍कूल संचालक ने आए दिन ब्‍लैकमेल किए जाने पर पुलिस को मामले की शिकायत दे दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह दोनों आरोपियों को तुलसी विहार से गिरफ्तार कर लिया।

 

 

Related Articles

Back to top button