ग्रेटर नोएडा जोन

शादीशुदा बेटी के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनी मां, प्रेमी ने साथियों संग मिलकर कर दी हत्‍या, हत्‍यारोपी नाबालिग सहित गिरफ्तार

Mother became a hindrance in the love affair of her married daughter, her lover along with his friends killed her, the accused including a minor has been arrested

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन पुलिस ने ईकोटेक कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत मिले चालीस वर्षीय महिला के अज्ञात शव की गुत्‍थी सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार महिला की हत्‍या करके ग्रेटर नोएडा में शव को फेंका गया था। पुलिस ने इस सबंध में एक अर्टिका कार को चिन्हित किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्‍यारोपी विक्‍की उर्फ सतीश निवासी बैगमपुर दिल्‍ली और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है। हत्‍या में शामिल एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार महिला की मुख्‍य हत्‍यारोपी मृतका की शादीशुदा बेटी से परिचित था। दोनों शादी करना चाहते थे। मृतका इसका विरोध कर रही थी। उसको रास्‍ते से हटाने के लिए हत्‍यारोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्‍यारोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

मक्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बीते 25 सितंबर को ईकोटेक-प्रथम कोतवाली क्ष्‍ज्ञेत्र के अन्‍तर्गत पुलिस को एक अज्ञात महिला (40) का शव लावारिस अवस्‍था में मिला था। प्रथम दृष्‍टया प्रतीत हो रहा था कि महिला की हत्‍या कर शव को यहां ठिकाने लगाने के लिए बाहर से लाकर डाला गया है। पुलिस पड़ताल में मृतका की पहचान सुमन पत्‍नी कालीचरण निवासी मंगोलपुरी, दिल्‍ली के रूप में हुई। मृतका की गुमशुदगी मंगोलपुरी थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस ने मृतका के परिजनों को इस संबंध में सूचना दी। ईकोटेक कोतवाली पहुंचकर पीडित परिजनों ने शव की शिनाख्‍त सुमन (40) के रूप में की। ईकोटेक-प्रथम कोतवाली पुलिस ने मृतका की बेटी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

तिहाड़ जेल में हत्‍यारोपी और मृतका की बेटी की हुई थी मुलाकात 

पुलिस जांच में पता चला कि मृका सुमन की बेटी शादी शुदा है। उसका पति वर्तमान में किसी प्रकरण में दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद है। तिहाड़ जेल में ही हत्‍यारोपी विक्‍की उर्फ सतीश का भाई भी हत्‍या के आरोप में बंद था। यहीं पर विक्‍की और सुमन की बेटी की जान पहचान हुई थी। दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे और शादी करना चाहते थे। जब यह बात मृतका सुमन को पता चली तो उसने इसका विरोध किया। वह चाहती थी कि उसकी बेटी अपने पहले पति के साथ रहे। मृतका की बेटी विक्‍की से शादी करना चाहती थी लेकिन वह अपनी मां और परिवार के लोगों के खिलाफ जाकर शादी नहीं करना चाहती थी। जब विक्‍की को पता चला कि सुमन उनके रास्‍ते का रोड़ा बन रही है तो उसने सुमन को ही रास्‍ते से हटाने की योजना बनाई। अपने दो अन्‍य साथियों के साथ मिलकर उसने सुमन की हत्‍या को अंजाम दिया।

 झूठ बोलकर घर से बुलाई थी महिला

विक्‍की ने मौका पाकर 25 नवंबर को एक नाबालिग को मृतका सुमन के घर भेजकर किसी बहाने से बुला लिया। सुमन को अपनी अर्टिका कार में बिठाकर घर से कुछ दूर करनाल बाइपास पर ले गए। दिल्‍ली के भलस्‍वा चौक के पास कार में ही गला दबाकर सुमन की हत्‍या कर दी। शव को कार में लेकर दिल्‍ली में घुमते रहे। अंधेरा होने पर शव को लेकर आरोपी ग्रेटर नोएडा पहुंचे। मौका पाकर शव ईकोटेक कोतवाली क्षेत्र में फेंककर फरार हो गए।

हत्‍यारोपी ने मृतका को तलाशने का नाटक किया

हत्‍यारोपी विक्‍की शव को ग्रेटर नोएडा में फेंककर वापस दिल्‍ली पहुंच गया। मृतका के घर पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसको तलाशने का नाटक किया।

Related Articles

Back to top button