ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, हत्यारे का सुराग नहीं, पुलिस जांच में जुटी
Elderly man shot dead in Greater Noida, no clue about the killer, police investigating

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में देर रात एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे का कोई सुराग नहीं लगा है। पीडित परिजनों ने सुबह पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला कासना कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक शर्मा के अनुसार कासना कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गुर्जर गांव में श्याम सिंह (73) पुत्र शिमला परिवार सहित रह रहे थे। बीते गुरूवार देर रात वह अपने घर पर सो रहे थे। पास में ही उनके पुत्र भी सो रहे थे। श्याम सिंह के बेटे ने पुलिस को बताया कि उन्होंने देर रात एक आवाज सुनी थी लेकिन आवाज पर ध्यान नहीं दिया। सुबह उठकर देखा तो उनके पिता मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।