यूपी एटीएस ने सहारनपुर से पकड़ा जैश ए मोहम्मद का आतंकवादी, नूपुर शर्मा की हत्या की कर रहा था तैयारी
UP ATS caught Jaish-e-Mohammed terrorist from Saharanpur, was preparing to kill Nupur Sharma
Panchayat24 : उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सहारनपुर से जैश ए मोहम्मद के एक संदिग्ध आतंकवादी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध के तार पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद और तहरीक ए तालिबान से जुड़े हुए है। इसे भाजपा से निलंबित पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या करने का जिम्मा सौंपा गया था। एसटीएफ ने उसके कब्जे से मोबाइल जब्त किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल में काफी कुछ आपत्तिजनक बातें कही गई है।
मोबाइल में मिली चेटिंग से पता चलता है कि पकड़े गए आतंकवादी के तार पाकिस्तान और तालिबान में बैठे आतंकवादियों से जुड़े हुए हैं। एटीएस ने नदीम फिदायनी हमला करने की तैयारी कर रहा था। उसे बीते 8 अगस्त को इंटेलीजेंस से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उसके भाई तैमूर को भी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ था। इसी ग्रुप पर वह आतंकवादियों से दिशा निर्देश लेता था। एनआईए और यूपीएटीएस ने इंटेलिजेंस की सूचना पर इस संदिग्ध आतंकवादी को दबोचा था। उसके पास से भी काफी आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।
कौन है मोहम्मद नदीम ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद नदीम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित सरसावा क्षेत्र के ढिक्का कलां गांव का रहने वाला है। वह अनपढ़ है। उसका परिवार किसान है। परिवार के पास लगभग 50 बीघा खेती की जमीन है। परिवार में पांच भाई और दो बहनें हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद नदीम की दो बअुा पाकिस्तान में रहती है। नदीम बुआओं से मिलने के बहाने आतंकवादी ट्रेनिंग लेने के लिए के लिए पाकिस्तान जाने की फिराक में था। यूपी एटीएस के अनुसार मोहम्मद नदीम से मिले मोबाइल में एक पीडीएफ मिली है जिसका शीर्षक ही एक्सप्लोसिव फोर्स, फिदायीन फोर्स है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे आतंकवादियों से हुई मोहम्मद नदीम की बातचीत के वॉयर मैसेज और चेटिंग मिली है। वह साल 2018 से ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकवादी संगठनों के संपर्क में था।
सोशल मीडिया से ले रहा था फिदायीन हमले जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश एटीएस का कहना है कि मोहम्मद नदीम फिदायीन हमले के लिए सोशल मीडिया जानकारियों हालिस कर रहा था। वह इसके लिए तहरीक ऐ तालिबान संगठन के बड़े आतंकवादी सैफुल्ला से फिदायीन हमले के गुर सोशल मीडिया पर ही सीख रहा था। उसका इरादा एक फिदायीन बनकर सरकार इमारत पर हमला करने का था। एटीएस के अनुसार मोहम्मद नदीम आतंकवादी बनने की राह पर बहुत आगे निकल चुका था। इस बात का पता पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं को भी पता थी। इसी लिए उसे आतंक की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह मिस्र के रास्ते अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान जाने की योजना बना रहा था।