अन्य राज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री दो जलविद्युत परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, 2047 के विकसित भारत के लक्ष्‍य को पाने में बनेंगी सहायक

Prime Minister will lay the foundation stone of two hydropower projects, which will help in achieving the goal of a developed India by 2047.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में उत्तर-पूर्वी विद्युत निगम लिमिटेड (NEEPCO) की दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें हियो जलविद्युत परियोजना (240 मेगावॉट) और टाटो-I जलविद्युत परियोजना (186 मेगावॉट) शामिल हैं।

करीब 37 सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ये परियोजनाएं NEEPCO और अरुणाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम में विकसित की जा रही हैं। शि योमी जिले के सियोम बेसिन में स्थित हेयो परियोजना (3×80 मेगावॉट) से सालाना लगभग 1000 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन होगा, जबकि टाटो-I परियोजना (3×62 मेगावॉट) से करीब 803 मिलियन यूनिट बिजली मिलेगी

इन परियोजनाओं से राज्य को न केवल सतत ऊर्जा उत्पादन को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोज़गार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे अरुणाचल प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी और भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को भी मजबूती मिलेगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के लक्ष्‍य को पूरा करने में भी सहायक बनेंगी।

क्‍या है NEEPCO ?

 NEEPCO की स्थापना 1976 में हुई थी । इसकी यह उत्तर-पूर्व में ऊर्जा उत्पादन की प्रमुख संस्था रही है। साल 2020 से यह एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी है। वर्तमान में इसकी स्थापित क्षमता 2,057 मेगावॉट है।जिसमें जलविद्युत, गैस आधारित और सौर परियोजनाएँ शामिल हैं। इसमें  वहीं, एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी है, जो कुल बिजली आवश्यकता का लगभग 25 प्रतिशत पूरा करती है।इसके पास 83 गीगावाट की स्थापित क्षमता है और 30.90 गीगावाट क्षमता निर्माणाधीन है, जिसमें 13.3 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा शामिल हैऔर  2032 तक 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।

Related Articles

Back to top button