अन्य राज्य

नहीं रूक रहा जम्‍मु कश्‍मीर में पंडितों की हत्‍या का सिलसिला, महिला टीचर को स्‍कूल में घुसकर मारी गोली

Panchayat24.com : सरकार भले ही जम्‍मु कश्‍मीर में हालात सामान्‍य होने की कोशशि कर रही हो, लेकिन जिस तरह से जम्‍मु कश्‍मीर में पिछले कुछ दिनों में टारगेट किलिंग की घटनाओं में तेजी आई है, उससे सरकार की कोशिशें परवान चढ़ती दिखाई नहीं दे रही हे। आतंकवादियों द्वारा विशेष तौर पर कश्‍मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है। मंगलवार को आतंकवादियों ने जम्‍मु कश्‍मीर स्थित कुलगांव इलाके के गोलपारा में स्थित एक हाईस्‍कूल में में पढ़ाने वाली एक कश्‍मीरी पंडित महिला टीचर को स्‍गोली मार दी। घायल अवस्‍था में महिला टीचर को अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्‍सकों ने मृत घोषित कर दिया।

कौन है महिला टीचर ?

फोटो स्रोत्र गूगल।

दरअसल, जिस महिला की आतंकवादियों ने हत्‍या की है उसका नाम रजनी है और वह सांबा की रहने वाली है। वह 1990 में पलायन कर चुकी थी। महिला कुलगाम के एक स्कूल में  पढ़ाती थी जिसे प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम के अन्‍तर्गत कश्‍मीर बुलाकर नौकरी दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजनी को आतंकवादियों ने स्‍कूल में घुसकर गोली मारी है।

टीआरएफ दे रहा है टारगेट किलिंग को अंजाम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्‍मु कश्‍मीर में टारगेट किलिंग को लश्‍कर ए तैयबा से जुडा हुए संगठन टीआरएफ अंजाम दे रहा है। पुलिस ने एरिया की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश में सर्च अभियायन शुरू कर दिया है। बता दें कि इस संगठन ने ही केन्‍द्र सरकार, भाजपा और आरएसएस को चेतावनी देते हुए घाटी में पवित्र अमरनाथ यात्रा में भी हर जगह खून बहाने की धमकी दी थी। वहीं घटना के विरोध में कश्‍मीरी हिन्‍दुओं ने विरोध प्रदेर्शन किया।

 

 

 

Related Articles

Back to top button