ग्रेटर नोएडा जोन

नाबालिग से दुष्‍कर्म के आरोपी को पुलिस मुठभेड में लगी गोली, कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया कोतवाली का घेराव

Accused of raping a minor shot in police encounter, villagers surrounded police station demanding action

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में एक मासूम बच्‍ची से दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ शुक्रवार तड़के हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्‍था में आरोपी को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसको जेल भेज दिया गया। वहीं, स्‍थानीय लोगों ने बड़ी संख्‍या में एकत्रित होकर कोतवाली का घेराव किया। लोगों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भीड़ को समझाबुझाकर शांत किया। पुलिस ने लोगों को आश्‍वासन दिया कि आरोपी को जल्‍द से जल्‍द कठोरतम सजा दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। इसके बाद लोग मौके से चले गए। मामला रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में वीरवार को एक एक तीन साल की बच्‍ची लहुलुहान हालत में परिजनों को मिली थी। बच्‍ची रो रही थी। परिजनों ने बच्‍ची को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने ज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि रबूपुरा कस्‍बे के ही राहुल गौतम नामक एक युवक ने मासूम बच्‍ची से दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को देर रात गिरफ्तार करके पूछताछ की। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक शर्मा के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह स्‍वीकार कर लिया। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर कपड़ों की बरामदकी के लिए घटनास्‍थल पर पहुंची। कपड़े बरामद कर पुलिस आरोपी को लेकर कोतवाली लौट रही थी। इसी दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी की पिस्‍टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने सर्तकता दिखाते हुए आत्‍मरक्षा में आरोपी पर गोली चला दी। गोली आरोपी के पैर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा।

स्‍थानीय लोगों ने की आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

कस्‍बे में मासूम बच्‍ची के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में स्‍थानीय लोग बड़ी संख्‍या में रबूपुरा कोतवाली पहुंचे और कोतवाली का घेराव किया। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग की। मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने भीड़ को समझाकर शांत किया। पुलिस ने लोगों को आश्‍वासन दिया कि आरोपी को हर हाल में कोर्ट से सख्‍त से सख्‍त सजा दिलवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button