ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

कोरियाई बिल्‍डरों को भाया ग्रेटर नोएडा, रियल एस्‍टेट कारोबार में निवेश के इच्‍छुक, कोरिया हाऊसिंग बिल्‍डर्स एसोसिएशन ने सीईओ से की मुलाकात

Korean builders like Greater Noida, interested in investing in real estate business, Korea Housing Builders Association met the CEO

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा का रियल एस्‍टेट वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रहा है।  दक्षिण कोरियाई के बिल्‍डर भी ग्रेटर नोएडा में रियल एस्‍टेट में निवेश करने की इच्‍छा जाहिर कर रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को दक्षिण कोरियाई बिल्‍डर्स एसोसिएशन के एक 30 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमण्‍डल ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ और आईआईटीजीएनएल के प्रबंधक निदेशक एनजी रवि कुमार और एसीईओ प्रेरणा सिंह के साथ बैठक की। सीईओ रवि कुमार ने दक्षिण कोरियाई बिल्‍डर्स एसोसिएशन और क्रेडाई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कराने की बात कहकी है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा  का रियल स्‍टेट कारोबार दिल्‍ली एनसीआर के साथ भारत में तेजी से उभर रहा है। यही कारण है कि विदेशी रियल स्‍टेट कारोबारियों की नजर इस पर पड़ी है। कई देशों के बिल्‍डर यहां रियल स्‍टेट कारोबार में पूंंजी निवेश करना चाहते हैं। मंगलवार को दक्षिण कोरियाई बिल्‍डर्स एसोसिएशन के प्रतिधियों का एक प्रतिनिधिमण्‍डल ग्रेटर नोएडा एसोसिएशन पहुंचा। प्राधिकरण के सीईओ और एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा और इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया।

बड़ी आबादी के कारण भारत में तेजी से फलफूल रहा है रियल स्‍टेट बाजार : कोरियाई प्रतिनिधिमण्‍डल

दक्षिण कोरियाई बिल्‍डर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारत में हाउसिंग सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है, जबकि दक्षिण कोरिया में आबादी का अनुपात घटने की वजह से हाउसिंग सेक्टर की मांग भी घट रही है। इसलिए दक्षिण कोरिया के रियल एस्टेट कारोबारी भारत में रियल एस्टेट कारोबारियों के साथ साझीदार बनना चाह रहे हैं। कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जुंग वॉन जु ने कहा कि वे भारत में न सिर्फ रियल एस्टेट में साझीदार बनना चाह रहे हैं बल्कि दोनों देशों की सांस्कृतिक विरासत को भी नये आयाम देकर ऊंचाइयों पर लेकर जाना चाह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button