दादरी विधानसभा

ततारपुर बवाल: पुलिस ने 6 अन्‍य आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Tatarpur uproar: Police arrested 6 other accused and sent them to jail

Panchayat24 : जारचा कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों ततारपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद हुई हिंसा मामले में शुक्रवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस प्रकरण में पुलिस 5 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अभी तक इस पूरे प्रकरण में 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं पुलिस को मामले में 6 नामजद और 50 से 60 अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, पिछले 28 जुलाई को जारचा कोतवाली के एनटीपीसी क्षेत्र में स्थित ततारपुर चौक पर दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को ले मारपीट हुई थी। इस घटना ने दो गांवों के बीच के विवाद का रूप दे दिया गया। इस प्रकरण में हुई हिंसा में लोगों को गंभीर चोटें भी आई थी। बाद में मामला धीरे धीरे जातीय रूप लेने लगा था। पुलिस  ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में शांति बैठक कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित ज्‍वाइंट सीपी लवकुमार ने ग्रामीणेां को विश्‍वास दिलाया कि किसी भी कीमत पर निर्दोष व्‍यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। इस मामले में पुलिस 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शुक्रवार को पुलिस ने अमित कुमार, विजय कुमार, सूरज, रवि को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सभी आरोपी ततारपुर गांव के रहने वाले हैं। इसके अतिरिक्‍त पुलिस ने सीदीपुर गांव निवासी गोलू और नीरज को भी गिरफ्तार किया है।

 

Related Articles

Back to top button