हाईवे पर सामान से भरी गाडियों को लूटने वाले शाहून गिरोह के सक्रिय सदस्य राहुल मेव पुलिस मुठभेड़ में घायल, गौतम बुद्ध नगर से भी है संबंध ?
Rahul Meo, who had a reward of Rs 25,000 from the Shahoon gang that robbed vehicles loaded with goods on the highway, was injured in an encounter with STF, is he also related to Gautam Buddha Nagar?

Panchayat 24 : एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद हाईवे पर सामान से भरी गाडियों से लूटपाट करने वाले शाहून गिरोह के 25 हजार के ईनामी बदमाश राहुल मेव उर्फ मैंगों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में गोली लगने से राहुल मेव गंभीर रूप से घायल हो गण। उपचार के लिए बदमाश को करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहुल मेव पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। घटना जिला मथुरा के कोसी कलां कोतवाली क्षेत्र की हैं। स्थानीय पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।
क्या है पूरा मामला ?
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि नोएडा एसटीएफ को सूचना मिली थी कि हाईवे पर गाडियों से लूटपाट करने वाले गिरोह शाहून और शेरखान गिरोह के सक्रिय सदस्य राहुल मेव उर्फ मैंगो मथुरा स्थित यूपीएसआईडीसी- फेज-2 में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ साझा करते हुए यूपीएसआईडीसी फेज-2 क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। आरोपी के पास से पुलिस को तमंचा, कारतूस और एक ट्रक बरामद किया है। ।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी राहुल मेवाती (25) बताया कि वह पढ़ा-लिखा नहीं है। वह मूल रूप से विशम्भरा मथुरा जिले के शेरगढ़ कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। वह वर्तमान में फरीदाबाद के फतेहपुर तगा में रह रहा है। राहुल कुख्यात अपराधी शाहून के गांव विश्मभरा का रहने वाला है। वह शुरूआत से ही अपराधिक प्रवृति के शेरखान और शाहून से जुडा हुआ है। दोनों गाडियों को सामान सहित लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसने कई घटनाएं शाहून व शेरखान के साथ मिलकर की हैं।
हाईवे पर ट्रक लूट की घटनाओं को दिया था अंजाम
एसीएफ के अनुसार साल 2019 में उसने शाहून, शेरखान, जुबैर, वसीम व मुनफैद राजस्थान के साथ मिलकर हैदराबाद से आगरा आ रही टायरों से भरी गाड़ी को आगरा ने लूटा था, जिसको इन्होने मेरठ में बेचा था। इसी प्रकार पूना, महाराष्ट्र से पानीपत जा रही टायरों की गाड़ी को घाटी गांव ग्वालियर, मध्य प्रदेश में लूटा था। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पानीपत से पूना जा रहे ट्रक को महाराष्ट्र के शिरडी में लूटा था। ट्रक में चोकलेट भरा हुआ था।
ग्रेटर नोएडा में मोबाइल से भरे ट्रक को लूटा था
एसटीएफ के अनुसार साल 2021 में राहुल मेव ने अपने गिरोह के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा स्थित ओपो कम्पनी से 9 हजार मोबाइलों से भरे ट्रक (कीमत लगभग 7 करोड़) को लूटा था। ट्रक ग्रेटर नोएडा से बैंगलोर जा रहा था। आरोपियों ने फरह क्षेत्र में ड्राईवर को घायल करके बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं ट्रक चालक को बंधक बनाकर आरोपी अपने साथ जयपुर ले गए थे। यहां सभी मोबाइल उतारकर चालक और ट्रक को मध्य प्रदेश में छोड दिया था। नोएडा एसटीएफ ने 4 नवंबर 2021 को राहुल के साथ शाहिद एवं अजहरुद्दीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1525 मोबाईल बरामद किये गये थे।
मथुरा में फ्रीज से भरा हुआ ट्रक लूटा था
वर्ष 2022 में सलमान कजा, जुबैर, मुज्जी मुजाहिद व शाहिद विश्ममरा के साथ मिलकर फ्रीज से भरा ट्रक थाना कोसी क्षेत्र से लूट लिया था। इस मामले में राहुल मेव बांछित चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।