दादरी विधानसभा

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा : एनडीए के घटक दलों के साथ भाजपा ने की बैठक, संयुक्‍त चुनाव अभियान पर चर्चा

Gautam Buddha Nagar Lok Sabha: BJP holds meeting with NDA constituents, discusses joint election campaign

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने रणनीति पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। इस कड़ी में  चुनाव प्रचार को गति देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए के घटक दलों राष्‍ट्रीय लोकदल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्‍पताल के सभागार में बैठक की। बैठक का आयोजन जिलाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र मावी की अध्‍यक्षता में हुआ तथा कार्यक्रम का संचालन लोकसभा प्रभारी प्रणीत भाटी ने किया।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्‍याशी डॉ महेश शर्मा ने कहा कि एनडीए एक परिवार है। वर्तमान लोकसभा चुनाव में राष्‍ट्रीय लोकदल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए परिवार का हिस्‍सा बनी है। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। भाजपा कार्यकर्ता एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ समन्‍वय बनाकर रखें। घटक दलों के कार्यकर्ताओं का सम्‍मान करें। एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनता के बीच डोर टू डोर चुनाव प्रचार को गति दें। सहयोगी दलों के साथ मिलकर ही एनडीए चार सौ प्‍लस लोकसभा सीटों के लक्ष्‍य को प्राप्‍त किया जाएगा। वहीं, राष्‍ट्रीय लोकदल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी भाजपा को विश्‍वस दिलाया कि उनके कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्‍साह के साथ एनडीए के उम्‍मीदवार के रूप में डॉ महेश शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार करके अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

इस मौके पर एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी, अजित दौला, आजाद मलिक, इन्‍द्रवीर भाटी, प्रियंका अत्री, हेमा पाठक, भारतीय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बल्ले चौधरी, भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी रवि जिंदल, दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, धर्मेंद्र कोरी, सेवानंद शर्मा, सुनील रामाा, सुरेश शर्मा, विजेन्‍द्र नागर, हरिश्चंद्र भाटी और जग भूषण आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button