ग्रेटर नोएडा जोन

गोरखधंधा : पुलिस ने नकली वाशिंग पाउडर बनाने वाली फैक्‍टरी पकड़ी, मौके से 3 करोड़ का सामान बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Fraud: Police caught a factory manufacturing fake washing powder, 3 crore goods recovered from the spot, one accused arrested

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने छापेमारी कर एक नकली वॉशिंग पाउडर बनाने वाली फैक्‍टरी का भंडाफोड़ किया है। एक आरोपी भी पुलिस के हत्‍थे चढ़ा है। पुलिस ने मौके से नकली वॉशिंग पाउडर बनाने के उपकरण और कैमिकल सहित पम्‍पलेट और रैपर सहित 3 करोड़ का सामान बरामद किया हैं। पुलिस इस गिरोह के सरगना और अन्‍य सदस्‍यों की तलाश कर रही है। मामला कासना कोतवाली क्षेत्र का है।

हिन्‍दुस्‍तान यूनिलीवर कम्‍पनी के ब्रांड के नाम पर बाजार में बेचा जा रहा था

पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में हिन्‍दुस्‍तान यूनिलीवर कम्‍पनी के ब्रांड सर्फ एक्‍सल के नाम पर नकली वॉशिंंग पाउडर बनाकर क्षेत्र में बेचा जा रहा था। पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि सूचना सही है। पुलिस ने बीते मंगलवार देर शाम कासना स्थित साइट-5 स्थित एक कम्‍पनी पर छापेमारी कर गोरखधंधे का भंडा फोड कर दिया। पुलिस ने मौके से लोनी निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल, कासना क्षेत्र में नकली वाशिंग पाउडर बनाने का यह गोरख धंधा काफी दिनों से चल रहा था। बड़ी चालाकी से इस गोरखधंधे से जुड़े लोग नकली वॉशिंग पाउडर को सर्फ एक्‍सल के रैपर में पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था। इसका असर सर्फ एक्‍सल वाशिंग पाउडर की बिक्री पर पड़ा। हिन्‍दुस्‍तान लीवर कम्‍पनी ने इसकी अपने स्‍तर से जांच कराई तो पता चला कि सर्फ एक्‍सल की जो सप्‍लाई ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हो रही थी, वह तेजी से घट गई है। कम्‍पनी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी।

मौके से 3 करोड़ कीमत का 34 टन सामान बरामद

पुलिस ने मौके से सर्फ एक्‍सल के प्रिंट हुए बैग, बिना प्रिंंट हुए बैग, भरे हुए बैग, खाली बैग, लगभग 29500 किग्रा, 50 किग्रा की केमिकल कैन सहित 6 खाली कैन, 3 रैपर मशीन, एक बैग सिलाई मशीन, वजन तोलने की मशीन, एयर कंप्रेशर, क्सिर ग्राइंडर, केमिकल निकालने निकालने का पंप और नकली सर्फ एक्‍सेल के पैपर प्‍लास्टिक रोल के 6 बंडल बरामद हुए हैं जिनमें 43 हजार पाउच हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गया सर्फ का वजन लगभग 34 क्‍वंटल है जिसकी बाजार में कीमत 3 करोड़ से अधिक है।

 

Related Articles

Back to top button