जिले का बढ़ा सम्मान : हाईस्कूल परिणाम में गौतम बुद्ध नगर को मिला पहला स्थान, इण्टरमीडिएट में 37वां
Increased respect of the district: Gautam Buddha Nagar got first place in high school result, 37th in Intermediate
Panchayat24 : उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम गौतम बुद्ध नगर के लोगों के लिए खुशी देने वाले रहे। हाईस्कूल का जिले का परीक्षा परिणाम पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। हाईस्कूल में जिले में कुल 95.58 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि इण्टरमीडिएट में उत्तीर्ण हुए छात्रों का प्रतिशत 86.74 रहा। इण्टरमीडिएट के उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों के मामले में जिला प्रदेश में 37वें स्थान पर रहा।

बता दें कि जिले में हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 20510 परीक्षार्थियों ने पंजिकरण कराया था। 19115 छात्रों ने परीक्षा दी। इनमें से 18271 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि इण्टरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 17008 ने पंजिकरण किया। इनमें से 16096 ने परीक्षा दी, जबकि 13961 छात्र एवं छात्राएं उत्तीर्ण हुए। इस बार का हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल पिछले दो सालों से अधिक रहा है। साल 2019 में हाईस्कूल का परीक्षाफल 91.06 प्रतिशत और साल 2020 में 87.92 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट का साल 2019 का परीक्षाफल 80.47 प्रतिशत रहा था, जबकि साल 2020 में यह बढ़कर 83.44 प्रतिशत हो गया था।
हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के जिला टॉपर रहे लड़के
इस बार गौतम बुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल और इण्टरमीडिए परीक्षा की परीक्षाओं में जिला टॉपरों की सीट पर लड़कों ने कब्जा कर लिया है। हालांकि लड़कियों ने भी लड़कों को कड़ी टक्कर दी है और दोनों परीक्षाओं के टॉप-3 में लड़कियां 6 में से तीन सीटों पर काबिज हुई हैं। हाईस्कूल में जहां टॉपर लड़का रहा है। वहीं दसरे पायदान पर भी लड़का ही खड़ा है। जबकि हाईस्कूल में जिले में तीसरे नंबर पर लड़की है। वहीं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थाम पर लड़के ने बाजी मारी है तो दूसरेऔर तीसरे स्थान पर लड़कियों ने कब्जा जमाया हैं।
जिले में हाईस्कूल की टॉप-3 पोजिशन पाने वाले छात्र
– अक्षित शर्मा, एसआरएस इण्टर कॉलेज, खेड़ाधर्मपुरा (557/600)
– प्रिंस गौतम, श्री घनश्याम शर्मा हायर सैकेण्डरी स्कूल, दुजाना (549/600)
– रीना झा, यश मौमोरियल स्कूल, बिशनपुरा, नोएडा (547/600)
जिले में इण्टरमीडिएट की टॉप-3 पोजिशन पाने वाले छात्र
– दीपांशु तोंगड़, श्री जवाहर इण्टर कॉलेज, सैंथली (440/500)
– अंजली, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज होशियारपुर (423/500)
– तुलसी, एसडी बालिका इण्टर कॉलेज, रबूपुरा (416/500)