मौसम की पहली बारिश : सोसायटी की अव्यवस्था ने अजनारा होम्स सोसायटी के लोगों के रंग में डाला भंग
The chaos of the society disturbed the people of Ajnara Homes Society
Panchayat24 : पिछले कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी से निजात पाने के लिए लोग बारिस का शिद्दत से इंतजार कर रहे थे। गुरूवार सुबह से ही शुरू हुई बरसात ने देर से ही सही लेकिन लोगों के दिल को खुश कर दिया। पूरे दिन मौसम सुहाना रहा। लोगो को गर्मी से भी मुक्ति मिली। लोगों ने भी परिवार के साथ जमकर बारिस का लुफ्त उठाया। कई लोगों ने बच्चों संग मिलकर बारिस में फुल मस्ती की।
इस क्षण को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर किया। लेकिन ग्रेटर नोएडा स्थित अजनारा होम्स सोसायटी के लोग इस क्षण का आनन्द अन्य लोगों की तरह नहीं ले सके। सोसायटी में फैली अव्यवस्था ने लोगों के रंग में भंग डाल दिया। लोगों का कहना है कि बारिस से सोसायटी में फैली अव्यवस्थाओं को और बढ़ा दिया है। सोसायटी प्रबन्धन के इस रवैये को लेकर लोगों में भारी रोष है।
क्या कहते हैं सोसायटी के लोग –
प्रदीप कुमार बंसल :-
वैसे तो अजनारा होम्स का बेसमेंट सड़ते बदबूदार पानी में पनपते मच्छरों का घर है, लेकिन बरसात होने पर साफ पानी भी बहुतायत में जमा होता है। डेंगू और अन्य मच्छर यहां पैदा होते हैं। ऐसे में घातक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। सोसायटी के लोग अपनी मांगों को लेकर हर अधिकारी और प्रतिनिधि के दरवाजे पर गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ है। समझ नहीं आता कि शहर के अन्य लोगों की तरह मौसम की पहली बारिस का दिल खोलकर स्वागत करूं या बिल्डर की मनमानी के कारण बारिस से पैदा होने वाली समस्याओं का रोना रोए।
चन्दन सिन्हा :-
अजनारा होम्स में पहले ही साफ सफाई का बुरा हाल है। बारिश से यह समस्या और अधिक बढ़ जाएगी। बेसमेंट की हालत किसी दूर दराज के गंदगी से भरे तालाब जैसी प्रतीत होती है। बिना बारिस हुए ही सोसायटी में 56 से अधिक डेंगू के मरीज है। यदि बारिश से जगह जगह जमा पानी से डेंगू और चिकनगुनिया जैसे मच्छर सोसायटी में पनपते हैं तो हालात बहुत भयावह हो सकते हैं।
सुजीत कुमार :-
सोसायटी में हर महीने क्लब यूज चार्ज, मेंटेनेंस चार्ज और डी जी फिक्सड चार्ज के रूप में लोगों से मोटी रकम वसूली जा रही है। लेकिन सुविधा के नाम पर शून्य है। सोसायटी में फैली अव्यवस्थाओं पर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है। किसी की कोई जवाबदेही तय नहीं की गई है। शासन स्तर से लेकर स्थानीय स्तर तक बारिश से पूर्व सभी तरह की साफ सफाई कर ली गई है। मुख्यमंत्री भी लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि मौसम की पहली बारिश से पूर्व नालों, नालियों और स्थानीय स्तर पर साफ सफाई कर ली जाए। जिससे बारिश का पानी एकत्रित न हो सके। इससे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन अजनारा होम्स की स्थिति एकदम विपरीत है। बारिश ने गर्मी से लोगों को जरूर राहत दी है। लेकिन अजनारा होम्स में यह डेंगू, मलेरिआ, चिकनगुनिया फ़ैलाने वाले मच्छरों के आगमन का संकेत है।