होटल कारोबारी के बेटे के अपहरण और हत्या का मामला : भाजपा के ग्रेटर नोएडा मण्डल अध्यक्ष ने बीटा-2 कोतवाली प्रभारी को ठहराया जिम्मेवार
Case of kidnapping and murder of hotel businessman's son: BJP's Greater Noida Mandal President held Beta-2 police station in-charge responsible

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा के होटल कारोबारी के नाबालिग बेटे का अपहरण कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस के खिलाफ आम लोगों में भारी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपना गुस्से का इजहार कर रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी भाजपा के नेता भी अब पुलिस पर हमलावर हैं। ग्रेटर नोएडा के भाजपा संगठन के मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इस घटना के लिए सेक्टर बीटा-2 कोतवलाी प्रभारी को हत्याकांड़ के लिए जिम्मेवार ठहराया है। बता दें कि पीडित परिवार ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा जोन के सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रबूपुरा क्षेत्र के मयाना गांव निवासी कृष्ण कुमार शर्मा नट की मडैया गांव के पास होटल एवं रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं। बीते बुधवार को वह किसी निजी काम से गांव गए हुए थे। होटल पर उनका 15 साल का नाबालिग बेटा कुणाल मौजूद थ। तभी एक स्कोडा कार वहां आकर रूकी। कार से कुछ लोग उतरे और कुणाल को अपने साथ कार में बिठाकर ले गए। शाम तक नाबालिग वापस नहीं लौटा। इसकी जानकारी परिजनों को हुई। परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पीडित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। मामले में पुलिस की उदासीनता को देखते हुए पीडित परिजनों ने नाबालिग की बरामदगी की मांग को लेकर पुलिस का घेराव भी किया था। बाद में पुलिस के आला अधिकारियों ने जल्द ही नाबालिग की सकुशल बरामदगी का आश्वासन दिया था जिसके बाद परिजनों ने उनकी बात पर भरोसा करके घर लौट गए। रविवार को जिला बुलंदशहर के गवार खेड़ा गांव के पास नहर में नाबालिग का शव मिला। आरोप है कि हत्यारोपियों ने नाबालिग की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से नहर में डाला था। आसपास के लोगों ने शव को नहर में देखा। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पीडित परिजन भी वहां पहुंच गए। शव की शिखनाख्त नाबालिग कुणाल के रूप में हुई।
भाजपा के ग्रेटर नोएडा मण्डल अध्यक्ष ने बीटा-2 कोतवाली प्रभारी को घटना के लिए ठहराया जिम्मेवार
भाजपा के ग्रेटर नोएडा मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा ने सेक्टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी को इस दर्दनाक घटना के लिए सीधे सीधे जिम्मेवार ठहराया है। दरअसल, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा के सुपुत्र अविनाश शर्मा ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए अपनी फेसबुक वाल पर लिखा है कि ग्रेटर नोएडा में दिन दहाड़े इस बच्चे का अपहरण हो गया। आज मृत शरीर गंगनहर में मिला है। बच्चे की मां की भी मौत 15 साल पूर्व हो चुकी है।
अविनाश शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति कड़ी कार्रवाई का निवेदन किया है। इस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा ने लिखा है, भैया इसमें सिर्फ और सिर्फ एसएचओ की बहुत लापरवाही है।
पीडित पिता ने लगाया प्रताडि़त करने का आरोप
मृतक नाबालिग के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीडित पिता का आरोप है कि पुलिस मामले में उदासीन बनी रही। पुलिस ने उनके परिवार के लोगों को पूछताछ के लिए उठाया। उनके खिलाफ थर्ड डिग्री का प्रयोग किया। कई लोग की इससे हालत बिगड गई। एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है। उनका कहना है कि पुलिस वास्तविक आरोपयों से दूर रही। उन्होंने योगी आदित्यनाथ की अपराध मुक्त मुहिम पर भी सवाल उठाए। नोएडा पुलिस को बद्दुआ भी देते हुए दहाड़ मारते हुए रोने लगे।