श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, पीडित महिला को मिलेगी सुरक्षा
Action will be taken against Shrikant Tyagi under Gangster Act, the victim will get protection
Panchayat 24 : नोएडा सेक्टर-93बी स्थित ओमेक्स ग्रेंड हाऊसिंग सोसायटी में कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा एक महिला से किए गए दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस फरार आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने कहा है कि फरार आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उसके अपराधिक रिकार्ड के आधार पर उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीडित महिला को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि देर शाम सोसायटी में लगभग आधा दर्जन युवकों के द्वारा जबरन प्रवेश करने तथा हंगामा करने के बाद सोसायटी में जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने शासन स्तर के आला अधिकारी से नोएडा पुलिस की शिकायत की थी। इसके बाद सोसायटी में ही पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई सहित कई अधिकारियों ने सोसायटी में ही बैठक कर मामले पर चर्चा की।
बता दें कि इस पूरे प्रकरण में हर पल नई घटनाएं घट रही हे। इससे पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तनाव में दिखाई दे रहा है। अभी तक श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही पुलिस के सामने रविवार शाम को उस समय नई समस्या खड़ी हो गई जब 10 से 12 लोग सोसायटी पहुंचे। आरोप है कि इन्होंने जमकर सोसायटी परिसर में बवाल काटा। सभी श्रीकांत त्यागी की पत्नी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
भाजपा नेताओं के साथ श्रीकांत त्यागी के फोटो पर विपक्षी साध रहे हैं भाजपा पर निशाना
दरअसल, तथाकथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा सोसायटी में महिला से दुर्व्यवहार की वीडियो वायरल होने पर मामला तूल पकड़ गया। सोशल मीडिया पर श्रीकांत त्यागी के साथ भाजपा नेताओं के फोटों को शेयर कर विपक्षी नेता लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। कीर्ति आजाद ने श्रीकांत त्यागी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोटो ट्विट करते हुए लिखा है-देख रहे हो ना विनोद, श्रीकांत त्यागी का भाजपा से कोई लेना देना नहीं है।