ग्रेटर नोएडा जोनजिला प्रशासन

सपा और कांग्रेस ने गौतम बुद्ध नगर की घटना पर सरकार को घेरा, पुलिस एवं प्रशासन ने दी सफाई, दादरी क्‍यों पहुंचे डीएम ?

SP and Congress surrounded the government on Gautam Buddha Nagar incident, police and administration gave clarification, why did DM reach Dadri?

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पूर्व सरकार की घेराबंद में जुटे विपक्ष ने गौतम बुद्ध नगर से जुड़ी एक घटना को मुद्दा बनाया है। मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इस घटना को आगे कर योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर हमलावर हो चुके हैं। सरकार पर महिला विरोधी होने का भी आरोप लगाया है। इसके बाद से गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए घटना की यथास्थिति पर को स्‍पष्‍ट किया है। इतना ही नहीं, इस घटना को मुद्दा बनाए जाने के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा घटना से जुड़े हर पहलू को जानने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने अतिसक्रियता दिखाते हुए दादरी पहुंचकर मिहिर भोज शिक्षण संस्‍थाओं का औचक निरीक्षण किया जिससे हडकंप मच गया।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर जिले के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत स्थित कुमारी मायवती राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बीते दिनों छात्राओं ने जमकर हंगामा किया था। छात्राओं का आरोप था कि हॉस्‍टल और कॉलेज में सुरक्षा के पर्याप्‍त बंदोबस्‍त नहीं है। असामाजिक तत्‍व हॉस्‍टल में घुस आते हैं। इससे छात्राएं भयभीत हैं। छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर उनकी शिकायत को अनदेखा करने का भी आरोप लगाया था। मामला मीडिया में आने पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने कॉलेज पहुंचकर छात्राओं की शिकायतों को सुना था। घटना के बाद कॉलेज के प्रथम वर्ष की लगभग सभी दो सौ छात्राओं ने हॉस्‍टल छोड़कर अपने घर लौट गई थी। पुलिस और प्रशासन की ओर से छात्राओं की शिकायत की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने बोला सरकार पर हमला

बादलपुर स्थित कुमारी मायावती राजकीय महिला पॉलिटेक्टिक कॉलेज में हुई घटना पर समाजवादी पार्टी के नेता और प्रवक्‍ता आईपी सिंह ने अपने एक्‍स हैंडल से पोस्‍ट करते हुए उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्‍होंने लिखा है कि महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकते मुख्यमंत्री जी तो इस्तीफा दे दें।  बेहतर होगा। नोएडा में दरिंदों से परेशान होकर 172 छात्राओं को अपना हॉस्टल छोड़कर रातों रात भागना पड़ा। आईपी सिंह ने लिखाहै कि  उत्‍तर प्रदेश के  देवरिया लखीमपुर लखनऊ बागपत कानपुर फर्रुखाबाद मैनपुरी बागपत सहित गौतम बुद्ध नगर सहित उत्‍तर प्रदेश के 75 जिलों में एक जैसे हालात।

   

वहीं, ऑल इंडिया कांग्रेस के एक्‍स हैंडल से भी बादलपुर की घटना को पोस्‍ट किया गया है। इस पोसट में लिखा गया है कि यूपी का जंगलराज ग्रेटर नोएडा में एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाली 172 लड़कियों ने अपना हॉस्टल छोड़ दिया है, क्योंकि बदमाशों का एक गुट रात में हॉस्टल में घुसकर उनके दरवाजे खटखटाता था। हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों का कहना है कि हॉस्टल में 25 से 40 साल केबदमाश खिड़कियों से अंदर झांकते हैं। दरवाजा खटखटाते हैं।  कैंपस में ड्रोन भी देखे गए।  लड़कियां जासूसी के डर से रात में वाशरूम जाने से डरती हैं। कई बार मदद के लिए चिल्लाने पर भी कोई नहीं सुनता। यह घटना साफ बताती है कि महिला सुरक्षा के नाम पर भाजपा सरकार फ्लॉप साबित हुई है। आज बदमाशों में जरा भी भय नहीं है। वह खुलेआम लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे हैं, अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और कोई रोकने वाला तक नहीं है। अपने पीआर में मस्त मोदी-योगी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि देश की बहन-बेटियां सुरक्षित हैं या नहीं। वो अपनी दुनिया में मस्त हैं।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया कुमारी मायावती राजकीय पॉलीटेक्निक दौरा

बादलपुर स्थित कुमारी मायावती राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दौरा किया। उन्‍होंने कॉलेज में पहुंचकर कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहनता के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कॉलेज की चारदीवारी एवं आयरन वायर से बैरिकेडिंग का जायजा लिया। इसको कॉलेज मैनेजमेंट के द्वारादउ सुदृढ़ कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कॉलेज एवं छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरो का भी निरीक्षण किया और कॉलेज मैनेजमेंट को निर्देश दिए कि सीसीटीवी 24 घंटे संचालित रहे। इसकी व्यवस्था मैनेजमेंट के द्वारा सुदृढ़ रखी जाए।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कॉलेज मैनेजमेंट के अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए। छात्राओं की सुरक्षा में कोई कोताही कतई भी नहीं बरती जाए। जिलाधिकारी ने छात्राओं से भी मुलाकात कर कॉलेज एवं हॉस्‍टल में सुरक्षा संबंधी सभी जरूरी बंदोबस्‍त किए जाने का आश्‍वासन दिया। उन्होंने कालेज प्रधानाचार्य से कहा कि जो छात्राएं कॉलेज नहीं आ रही है उनके अभिभावकों से वार्ता करते हुए उनको आश्वस्त करें कि छात्राओं को कॉलेज अवश्य भेजें। जिलाधिकारी के अनुसार छात्राओं की सुरक्षा के लिए सजग है एवं इस प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्‍त छात्रों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को जानने के लिए जिलाधिकारी ने दादरी स्थित मिहिर भोज बालिका इंटर काॅलेज, मिहिर भोज पोस्ट ग्रेजुएट काॅलेज एवं मिहिर भोज इंटर काॅलेज पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्‍होंने शिक्षा की गुणवत्ता, मूलभूत सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। छात्र छात्राओं से वार्ता कर इस संबंध में उनके विचार भी जाने तथा विद्यालय एवं कॉलेज प्रबंधन को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए।

छात्राओं की सुरक्षा संबंधी शिकायतों का निस्‍तारण हो चुका है : पुलिस कमिश्नर  

वहीं, बादलपुर स्थित कुमारी मायावती राजकीय महिलिा पॉलीटेक्निक कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा संबंधी शिकायतों पर एक्‍स पर ही कांग्रेस और सपा प्रवक्‍ता आईपी सिंह के पोस्‍ट पर सफाई दी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने अपनी पोस्‍ट में लिखा है कि कॉलेज में छात्राओं द्वारा सौंपा गया शिकायती प्रार्थना पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया गया है। जिसमें कॉजेज की आधारभूत संरचना संबंधी कार्य न करने को लेकर प्रधानाचार्य के खिलाफ दिया गया है।

जिसका निरस्‍तरण कर दिया गया है। जैसे कॉजेज में रेाशनी की व्‍यवस्‍था ठीक कर दी गई है। भवन की मरम्‍मत कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरे ठीक करा दिए गए हैं। रात्रि में कॉलेज परिसर में महिला गार्ड की सुरक्षार्थ हेतू पिकेट डयूटी लगा दी गई है। कानून संबंधी कोई शिकायत नहीं है। अपर पुलिस आयुक्‍त कानून व्‍यवस्‍था, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर, डीसीपी सेंट्रल नोएडा तथा अन्‍य अधिकारियों द्वारा कॉलेज में भ्रमण कर छात्राओं से वार्ता की गई है उन्‍होंने किसी तरह की कोई समस्‍या नहीं बताई है। शिक्षण का कार्य यथावत रूप से जारी है।

Related Articles

Back to top button